` दिल्ली मैट्रो का सफर बुधवार से हो जाएगा महंगा

दिल्ली मैट्रो का सफर बुधवार से हो जाएगा महंगा

Delhi metro will be expensive from Wednesday share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो का सफर करना बुधवार से महंगा हो जाएगा। डीएमआरसी ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में मेट्रो किराया समिति की सिफारिशों में लागू करने का निर्णय ले लिया है। दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 से 10 रुपये और अधिकतम किराया 30 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो के नए किराये के तहत 0-2 किमी. के सफर के लिए 10 रुपये, 2-5 किमी. के लिए 15 रुपये, 5-12 किमी. के सफर के लिए 20 रुपये, 12-21 किमी के लिए 30 रुपये, 21-32 किमी के लिए 40 रुपये और 32 किमी से आगे के सफर के लिए 50 रुपये निर्धारित किए गए हैं। डीएमआरसी के मुताबिक, रविवार और राष्ट्रीय अवकाश वाले दिन दिल्ली मेट्रो से 0-12 किमी के सफर पर 10 रुपये, 12-21 किमी के लिए 20 रुपये, 21-32 किमी के लिए 30 रुपये और 32 किमी से ज्यादा दूरी के लिए 40 रुपये किराया देना होगा। बता दें क‌ि मेट्रो किराया बढ़ोत्तरी को लेकर एफएफसी ने बीते साल ही अपनी सिफारिश भेज चुकी थी। जिसमें न्यूनतम किराया 8 से 10 रुपये जबकि अधिकतम किराया 30 से 50 रुपये करने की सिफारिश की गई थी। इससे पहले बोर्ड की बैठकों में बीते नवंबर से चर्चा होती रही, लेकिन अंतिम मुहर नहीं मिल पाई थी। किराया बढ़ोत्तरी के अलावा भी किराया निर्धारण समिति ने अलग-अलग सिफारिशे दी है जिससे मेट्रो का राजस्व बढ़ाया जा सके। जिसमें ऑफ पीक ऑवर, रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन किराए में विशेष छूट, रष्ट्रीय अवकाश (गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती) और रविवार को यात्रा करने वाले यात्रियों को किराये में 20 से 50 फीसदी तक की छूट। इस बार आठ साल बाद किराया बढ़ाया जाएगा। आगे ऐसी दिक्कत ना हो समिति ने जनवरी 2019 से हर साल किराया बढ़ाने की सिफारिश की है

Delhi metro will be expensive from Wednesday

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post