` दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को मिली जीत, नेहरा और बुमराह ने किया कमाल

दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को मिली जीत, नेहरा और बुमराह ने किया कमाल

Team India win second T20 share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नागपुर: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को पांच रन से मिली रोमांचक जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 71 रनों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत आठ विकेट पर 144 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रन पर रोककर पांच रन से मैच अपने नाम कर लिया। विराट ने मैच के बाद स्पिनरों के अलावा अपने दोनों तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, मध्यम ओवरों में स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और ओस के बावजूद बुमराह और नेहरा ने जिस तरह गेंदबाजी की उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। नेहरा अपनी रणनीतियों को अच्छी तरह लागू करना जानते हैं। दूसरी ओर बुमराह हर गेंद डालने से पहले मुझसे पूछ रहे थे कि मुझे कैसी गेंद फेंकनी चाहिए। मैंने बुमराह से कहा कि वह गेंद फेंको जो आप स्वभाविक रूप से अच्छी तरह फेंक सकते हो, और उन्होंने ऐसा ही किया। 144 रन के साधारण स्कोर का बचाव करने में भारत के गेंदबजों ने शानदार भूमिका निभाई। नेहरा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए चार ओवर में 28 रन देकर तीन खिलाडिय़ों को आउट किया। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके। लेग स्पिनर अमित मिश्रा को 25 रन पर एक विकेट मिला। कप्तान ने कहा, इस विकेट पर शॉट खेलना आसान नहीं था। मेरे आउट होने के बाद राहुल जानता था कि उन्हें लंबी पारी खेलनी है। राहुल हर तरह के शॉट अच्छी तरह से खेल सकता है। ऐसे रोमांचक मुकाबलों में अपनी क्षमता पर विश्वास बनाए रखना होता है। हमनें वही किया और अंतिम क्षणों में दबाव में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने कहा, अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन मैंने पहले भी ऐसी परिस्थितयों में गेंदबाजी की है और यहां भी वैसी ही गेंदबाजी करने की कोशिश की। पहली पारी में ही मुझे पता चल गया था कि गेंद बल्ले पर धीमी गति से आ रही है। इसलिए मैंने अपनी रणनीतियों से हिसाब से ही गेंदबाजी की और हम स्कोर का बचाव करने में सफल रहे।

Team India win second T20

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post