` देश और व्यापारियों के हित में है जीएसटी

देश और व्यापारियों के हित में है जीएसटी

GST is in the interest of country and businessmen share via Whatsapp

एक्साईज एंव टैक्सेशन के अधिकारियों ने किया जागरूक

इंडिया न्यूज सेंटर, पठानकोट, (जितेन्द्र): जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा की अध्यक्षता में जिले के कैमिस्टों को जी.एस.टी कानून संबंधी जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग से ई.टी.ओ मधु सूदन, ई.टी.ओ ज्योत्सना, इंस्पेक्टर अशोक व अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान ई.टी.ओ मधु सूदन व ई.टी.ओ ज्योत्सना ने कैमिस्टों को संबोधित करते हुए कहा कि अब पंजाब, हिमाचल से लेकर महाराष्ट्र या किसी भी राज्य में एक ही टैक्स लागू होगा, इसलिए गुड्स सर्विस टैक्स (जी.एस.टी) को एक देश-एक टैक्स का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि हर व्यापारी को पहले केन्द्र व राज्य के अलग-अलग टैक्सों की जानकारी रखनी पड़ती थी तथा अलग-अलग विभागों से डील करना पड़ता था, लेकिन अब सभी टैक्स जी.एस.टी में मिल जाएंगे तथा अब उन्हें एक ही विभाग से डील करना पड़ेगा। इससे उनकी परेशानियां भी कम होंगी। इसके अलावा पहले एक वस्तु पर अलग-अलग टैक्स लगता था जिससे उसके मूल्य में भी वृद्धि होती थी लेकिन अब एक वस्तु पर एक ही टैक्स लगेगा और इससे मूल्य भी कम होने के आसार होंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यापारी पंजाब और हिमाचल में कारोबार करता है तो उसे जी.एस.टी लागू होने के बाद पंजाब व हिमाचल में किए कारोबार की 20 लाख वार्षिक सेल होने पर वैट नंबर लेना होगा। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी में रजिस्ट्रेशन से लेकर रिटर्नें भरने का कार्य ओनलाइन होगा। जी.एस.टी पोर्टल पर कारोबारी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ उसमें कोई भी बदलाव आदि कार्य भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि हर व्यापारी को एक माह में सेल, परचेज व मासिक की तीन रिटर्नें भरनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी देश के आर्थिक विकास साथ-साथ व्यापारियों के हित में है, इसलिए व्यापारियों को परेशान होने की जरूरत नही है। इसे लेकर वह विभाग में आकर अपनी परेशानियों का हल करवा सकते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन राकेश महाजन, चीफ पैट्रन विनय विग, महासचिव विकास विग, कैशियर नरेन्द्र महाजन, डा. ठकुराल, अमित पुंज, राकेश शर्मा, मोक्ष कुमार रमन महाजन, पीआरओ हनीश, संजय, राकेश रैणा, अश्वनी, अजय, हरीश, राजेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

GST is in the interest of country and businessmen

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post