` देश के पहले डीईएमयू सिमूलेटर ट्रैनिंग स्कूल का नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक ने किया उदघाटन

देश के पहले डीईएमयू सिमूलेटर ट्रैनिंग स्कूल का नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक ने किया उदघाटन

General Manager of Northern Railway Inaugurated the National D.M.U Simulator Training School share via Whatsapp

General Manager of Northern Railway Inaugurated the National D.M.U Simulator Training School

डीईएमयू में 2014 से बंद पड़ी व्हील लेथ मशीन के सवाल पर जीएम को गलत जानकारी दी सिनियर डीईएमई ने,कहा तीन माह से खराब पड़ी है

रजनीश शर्मा,जालंधरः
डीईएमयू के लोको पायलट को ट्रेनिंग देने के लिए बनाए गए देश के पहले सिमूलेटर ट्रैनिंग स्कूल का नार्न रेलवे के महाप्रबंधक ने उदघाटन किया है। इस अवसर मंडल प्रबंधक विवेक कुमार, नार्दन रेलवे के चीफ मेकेनिकल इंजीनियर अतुल कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे। महाप्रबंधक टीपी सिंह ने रिबन काटकर नारियल तोड़कर विधिवत रुप ले पुजा अर्चना करके सिमूलेटर का उदघाटन किया। महा प्रबंधक ने बताया कि देश के पहले इस सिमूलेटर में देश की ही नही विदेशों से भी लोको पायलट ट्रैनिंग लेने यहा पर आएगें। महाप्रबंधक ने सिमुलेटर केबिन में बैठकर उसको चलाया और संबधित अधिकारियों से बारीकियो से जानकारी ली। महाप्रबंक ले पूछा गया गया आप आज यहां सिमूलेटर का उदघाटन करने आए है, लेकिन सच्चाई यह है कि आपके डीईएमयू की खस्ता हालत हो चुकी है। डीईएमयू शैड बने व्हील लेथ मशीन 2014 से बंद पड़ी है। 15 कर्चारियों व एक एसएसई को मिलाकर हर माह 9 लाख रुपये वेतन दिया जा रहा है। व्हील लेथ के लिए लुधियाना भेजे जा रहे है। जब जीएम ने सिनियर डीईएमई से पूछा गया तो उन्होने भी जीएम को जानकारी दी की व्हील लेथ मशीन तीन माह से खराब पड़ी है। लेकिन सच्चाई यह है कि व्हील लेथ मशीन 2014 से ही खराब है। रेल मंत्रालय डीईएमयू की हाईलेवल इंक्वायरी कराए तो कई घोटालों से पर्दा उठेगा। हालांकि महा प्रबंधक ने डीईएमयू के निरीक्षण में कोई भी दस्तावेज तक चैक नही किए गए है।

General Manager of Northern Railway Inaugurated the National D.M.U Simulator Training School

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post