` दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर जनकपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर जनकपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi reached Janakpur on a two-day visit to Nepal share via Whatsapp


Prime Minister Modi reached Janakpur on a two-day visit to Nepal


जनकपुरः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर आज जनकपुर पहुंचे। यात्रा के दौरान वह परस्पर विश्वास बहाली के लिए देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ खास बातचीत करेंगे। जनकपुर में मोदी 20 वीं सदी में बने जानकी धाम मंदिर जाएंगे और विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का जनकपुर सब - मेट्रोपॉलिटन सिटी के बरबीघा मैदान में स्वागत किया जाएगा। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपने भारतीय समकक्ष के स्वागत के लिए जानकी धाम पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज से शुरू होने वाले नेपाल दौरे को लेकर भारत और नेपाल दोनों ही देशों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। चार साल में प्रधानमंत्री का यह तीसरा नेपाल दौरा है और इस बार प्रधानमंत्री मोदी काठमाण्डू के अलावा जनकपुर और मुक्तिनाथ का भी दौरा करेंगे। इस दौरे की एक खास बात यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत के प्रधानमंत्री की दौरे की शुरूआत काठमाण्डू से नहीं बल्कि जनकपुर से होगी। इसलिए नरेन्द्र मोदी के इस नेपाल दौरे को कूटनीतिक और राजनीतिक नजरिए से ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी बेहद अहम माना जा रहा है। पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की नीति के तहत पीएम मोदी शुक्रवार को चार साल के अपने कार्यकाल में तीसरी बार नेपाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं । नेपाल में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों जोरों पर है । पीएम दो दिन के अपने व्यस्त कार्यक्रम के ,दौरान नेपाल के तीन शहरों काठमांडू, मुक्तिनाथ और जनकपुर का दौरा करेंगे। पीएम ने इस दौरे को बेहद खास बताते हुए फेसबुक पर एक बयान में कहा - प्रधानमंत्री बनने के बाद ये मेरा तीसरा नेपाल का दौरा है। मैं व्यक्तिगत तौर पर नेपाल के साथ दोस्ताना जुड़ाव महसूस करता हूं। पिछले महीने ही केपी शर्मा ओली के भारत दौरे के बाद यह मेरा दौरा होगा। उच्च स्तरीय और नियमित द्वपक्षीय वार्ता पड़ोसी देश को लेकर हमारी स्पष्ट नीति को दर्शाता है जिससे 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति सिद्ध होती है। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रिश्तों में आयी नई ऊर्जा का जिक्र करते हुए पीएम ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- दोनों देशों ने एक साथ मिलकर पिछले कुछ सालों में कई द्विपक्षीय विकासकारी परियोजनाओं को पूरा किया है। साथ ही दोनों देशों के नागरिकों के लिए परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की है। इस दौरे पर प्रधानमंत्री ओली और मुझे पारस्परिक हित के मुद्दों पर नई दिल्ली में हमारी हालिया व्यापक चर्चाओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष के पी ओली के साथ मिलकर अरूण तीन जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे। ये नेपाल में बनने वाली सबसे बड़ी परियोजना होगी। शुक्रवार को जनकपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले रामजानकी मंदिर में पूजा करेंगे । इसके बाद जनकपुर के मेयर उनके स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे । जनकपुर में ही पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे । इसके बाद पीएम काठमांडू जाएंगे जहां उनका औपचारिक स्वागत होगा और वो नेपाल के राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात करेंगे । बाद में वो नेपाली प्रधानमंत्री ओली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। 12 तारीख को वो पशुपति नाथ मंदिर के साथ ही  मुक्तिनाथ का भी दौरा करेंगे ।यात्रा में दोनों देशों के राजनियक संबंधों के साथ ही सांस्कृतिक संबंधों पर भी जोर रहेगा । पीएम ने इस बारे में लिखा - नेपाल में मैं काठमांडू के अलावा, मैं जनकपुर और मुक्तिनाथ जाने का भी इंतजार कर रहा हूं। ये दोनों जगह हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ये भारत और नेपाल के लोगों के बीच प्राचीन और मजबूत सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों की गवाही देते हैं। यात्रा में व्यापारिक रिश्तों पर भी जोर रहेगा । भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है जो कि नेपाल के दो-तिहाई उत्पाद व्यापार, लगभग एक-तिहाई सेवा क्षेत्र, 46 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और लगभग शत प्रतिशत पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करता है।   नेपाल लोकतंत्र को मजबूत करने और तेजी से आर्थिक विकास को प्राप्त करने के लिए एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, इसलिए भारत नेपाल सरकार के 'समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली' के लक्ष्य को पूरा करने में मजबूत भागीदार बना हुआ है । उम्मीद है कि पीएम की इस यत्रा से यात्रा पारस्परिक लाभ, सद्भावना और समझ के आधार पर नेपाल के साथ भारत की साझेदारी  आगे बढ़ेगी ।

Prime Minister Modi reached Janakpur on a two-day visit to Nepal

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post