` धरने पर बैठी छात्राअों को मंत्री ने जूस पिला करवाया धरना समाप्त

धरने पर बैठी छात्राअों को मंत्री ने जूस पिला करवाया धरना समाप्त

The minister stops holding the juice of the students sitting on the dharna share via Whatsapp

-स्कूल को अपग्रेड की मांग को लेकर बैठी छात्राअों की हालत बिगड़ने के बाद जागी सरकार
इंडिया न्यूज सेंटर, फरीदाबाद:

तीन मई से स्कूल को अपग्रेड करवाने को लेकरगांव मुजैड़ी की छात्राअों में से तीन की हालत नाजुक हो चुकी है। सरकारी स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग को लेकर बैठी छात्राअों को मिलने के लिए मंत्री विपुल गोयल पहुंचे। छात्राओं ने रो-रो कर मंत्री के सामने अपने स्कूल को अपग्रेड करने की मांग रखी। मंत्री ने उनको आश्वासन देते हुए छात्राओं को अपने हाथों से जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से स्कूल को अपग्रेड करने के बारे में बातचीत करेंगे।
गर्मी के मौसम में धरने पर बैठने से 3 तारीख से स्कूल को अपग्रेड करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्राओं में से 3 की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद बीते दिन फिर दोपहर को अचानक 6 छात्राएं एक के बाद एक बेहोशी की हालत में अस्पताल  पहुंच गई। आनन-फानन में उन्हें बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया। इसी दौरान मंत्री ने उन्हें अश्वासन दिलाया और उनका शनशन समाप्त करवाया।

The minister stops holding the juice of the students sitting on the dharna

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post