` धुएं में उड़ती जिंदगी पर पिम्स लगाएगा अंकुश

धुएं में उड़ती जिंदगी पर पिम्स लगाएगा अंकुश

Pims will put a curb on the floating life in smoke share via Whatsapp

पिम्स ने शुरु किया छाती रोग विभाग में सिगरेट छुड़ाओ क्लीनिक का शुभारंभ

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब इंस्चीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) में छाती रोग विभाग में सिगरेट छुड़ाओ क्लीनिकका शुभारंभ किया गया। क्लीनिक का शुभारंभ फोर्टिस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। जानकारी देते हुए पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर डा. कंवलजीत सिंह ने बताया कि छाती रोग विभाग में प्रत्येक वीरवार 2 से 4 बजे तक इन मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। जांच के दौरान मरीज की मनोरोग विभाग के डाक्टरों की ओर से काउंसलिंग की जाएगी और इसके अलावा मरीज का सांस का टेस्ट भी किया जाएगा। सिगरेट की लत को छुड़वाने के लिए कम से कम तीन सप्ताह की दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी।  उन्होंने बताया कि धूएं के एक कश से जलती हैं कई जिंदगियां। उन्होंने बताया कि क्लीनिक की शुरूआत करने का हमारा मकसद लोगों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के विषय में सचेत करना है और साथ ही लोगों को इससे खुद को और उनके परिवार को दूर रखने की सलाह देना है। डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. कुलबीर कौर ने बताया कि धूम्रपान करने के मामले में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि भारत में 12 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं। इससे दुनिया भर के लगभग 70 लाख लोग जो कि सिगरेट नहीं पीते मगर वो भी धूम्रपान के धुए से मौत के मुंह में जा रहे हैं। जिसमें कि करीब 12 लाख लोग भारत के हैं। कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान चाहे वह मुंह का कैंसर हो या लीवर का इसके अलावा 2 प्रतिशत दिल की बीमारी भी धूम्रपान की वजह से ही होती है। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड और जम्मू में सबसे ज्यादा लोग धूम्रपान के आदी हैं। डा. कुलबीर कौर ने बताया कि सिगरेट छुड़ाओ क्लीनिक छाती रोग विभाग, मनोरोग विभाग और दांतों का विभाग मिलकर काम करेंगे। इस मौके पर पिम्स के वाइस प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. जागीर सिंह, छाती रोग विभाग के डा. संदीप सोनी,डा. विनीत महाजन, मनोरोग विभाग के डा. हिमांशु सरीन, डा. दिपाली गुल, दांतों के विभाग प्रमुख डा. कविता के अलावा विभिन्न विभागों के डाक्टर मौजूद थे।



Pims will put a curb on the floating life in smoke

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post