` नए साल के जश्न के दौरान नाइट क्लब में अंधाधुंध फायरिंग, 35 मरे

नए साल के जश्न के दौरान नाइट क्लब में अंधाधुंध फायरिंग, 35 मरे

Indiscriminate firing during the New Year's celebration at the nightclub, 35 dead share via Whatsapp

इस्तांबुलः तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइट क्लब पर हुए आतंकवादी हमले में 35 लोग मारे गए हैं। मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात नए साल के जश्न मनाने के दौरान लगभग डेढ़ बजे हुए इस हमले में करीब 40 लोग जख्मी हुए हैं। सांता क्लॉस की ड्रेस में ये हमलावर नाइट क्लब में घुसे थे और उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया।
गर्वनर वासिप साहिन ने बताया कि हमलावरों के पास खतरनाक हथियार भी थे। वे नाइट क्लब में घुसे और वहां लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। रेना नामक इस नाइट-क्लब में हमले के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि हाल के महीनों में हुए तुर्की में कई आतंकी हमले हुए हैं। नए साल पर भी आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। इसलिए तुर्की हाई अलर्ट पर था और इंस्ताबुल में करीब 17,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था। इनमें अधिकतर हमले इस्लामिक स्टेट या कुर्द विद्रोहियों ने अंजाम दिए हैं।

Indiscriminate firing during the New Year's celebration at the nightclub, 35 dead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post