` नवजोत सिद्धू और परमजीत नाभा बाबा फरीद अवॉर्ड -2017 के साथ सम्मानित

नवजोत सिद्धू और परमजीत नाभा बाबा फरीद अवॉर्ड -2017 के साथ सम्मानित

Navjot Sidhu and Paramjeet Nabha awarded with Baba Farid Award-2017 share via Whatsapp

बाबा फरीद की धरती से इमानदारी के लिए मिला इनाम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी प्राप्ति-नवजोत सिद्धू

नवजोत सिद्धू को इमानदारी और परमजीत नाभा को मानवता की सेवा के लिए किया गया सम्मानित

पांच दिन बाबा फरीद आगमन पर्व समागम नगर कीर्तन की समाप्ति के साथ सम्पन

बाबा फरीद सोसायटी द्वारा नये अवॉर्ड की शुरुआत, अमृतसर के वकील लालवानी को स्वच्छता के लिए दिया इनाम

सिद्धू द्वारा इनामी राशि सहित दो लाख रुपए सूफी गायक ईदू शरीफ को देने का एलान

इंडिया न्यूज सेंटर,फरीदकोटः
बाबा फरीद आगमन पर्व 2017 की आज समाप्ति हो गई। 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चले समागम की समाप्ति वाले दिन आज टिला बाबा फरीद से गुरूद्वारा माई गोदड़ी साहिब तक नगर कीर्तन निकाला गया, जिस में बड़ी संख्या में संगतों नेे शमुलियत की। गुरूद्वारा माई गोदड़ी साहिब में समागम दौरान मुख्य अतिथि बीबी इन्द्रजीत कौर मुख्य सेवादार भक्त पूरन सिंह पिंगलवाड़ा, अमृतसर, महंत काहन सिंह जी सेवा पंथी सम्प्रदाय और स. इन्द्रजीत सिंह खालसा चेयरमैन बाबा फरीद शैक्षणिक और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और मौजूदा कैबिनेट मंत्री स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब स. नवजोत सिंह सिद्धू को ऑन्नैस्टी अवॉर्ड और स. परमजीत सिंह नाभा को भक्त पूरन सिंह अवॉर्ड ऑफ ह्यूमैनिटी से  संगतों की बडी संख्या की हाजिरी में सम्मानित किया गया। इन दोनों शख्सियतों को एक -एक लाख रुपए की राशि, यादगारी चिह्न और प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया। बाबा फरीद सोसायटी द्वारा स. नवजोत सिंह सिद्धू को इमानदारी के साथ काम काज करने के लिए यह इनाम दिया गया है जबकि परमजीत सिंह नाभा जो एक स्कूटर मकैनिक है को मानवता की सेवा करने के लिए इनाम के साथ नवाजा गया है। परमजीत सिंह पिछले 20 साल से एक्सीडेंट होने पर लोगों को हस्पताल में पहुँचाने की सेवा कर रहा है। इस मौके संबोधन करते स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इमानदारी आज बाबा फरीद की धरती से मिला इनाम उनकी जिंदगी की सब से बड़ी उपलब्धी है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने सम्मान में मिली एक लाख रुपए की राशि में एक लाख ओर अपना डालकर से डाल कर 2 लाख रुपए सूफी गायक ईदू शरीफ को देने का एलान किया। जिक्रयोग्य है कि सूफी गायक ईदू शरीफ काफी लंबे समय से बीमार चल रहा है और आर्थिक तंगी कारण उस के इलाज में परिवार को काफी कठिनाईयाँ आ रही हैं। इस साल बाबा फरीद सोसायटी द्वारा विलक्षण पहल करते स्वच्छता  अभियान के लिए इनाम की शुरुआत की गई है, यह इनाम अमृतसर के रहने वाले वकील लालवानी को दिया गया है। इस मौके पर स्थानीय विधायक स. कुशलदीप सिंह ढिल्लों, डा. अमर सिंह ओ.एस.डी स्थानीय निकाय मंत्री, डिप्टी कमिशनर श्री राजीव पराशर, एस.एस.पी डा. नानक सिंह, पूर्व विधायक श्री जोगिन्द्र सिंह पंजगरांइ, मुहम्मद सदीक पूर्व विधायक, श्री पवन गोयल जैतों, श्री सुरिन्दर गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी। इस मौके स्टेज सचिव की भूमिका प्रसिद्ध लेखक श्री निंदर घुंग्याणवी ने निभाई। पंाच दिन चले बाबा शेख फरीद आगमन पर्व मेले का आरंभ 19 सितम्बर को टिला बाबा शेख फरीद से सुखमनी साहिब के पाठ और अरदास के बाद  हुआ था। इन पाँच दिनों दौरान शहर की विभिंन बाबा फरीद सेवा सोसायटी, शैक्षणिक संस्थानोंं, सामाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियों की तरफ से नाटक मेले, खेल मुकाबले, ग्रामीण खेल मेला, लोक नाच मुकाबले, सांस्कृतिक प्रोग्राम, खूनदान कैंप, मेडिकल चैकअप कैंप, पुस्तक मेला और प्रदर्शनियाँ लगाईआ गई। इस के इलावा काफिला -ऐ -विरासत शहर के विभिनं में से निकाली गई और पुरातन वस्तुओं की विरासती प्रदर्शनी लगाई गई। इन के अलावा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अॅाफ हेल्थ साईंस में बाबा फरीद जी की जीवन शैली और फलसफे संबंधी राष्ट्रीय सेमिनार और सूफी गायक कँवर ग्रेवाल का शाम -ऐ -सूफिआना प्रोग्राम करवाएगा

Navjot Sidhu and Paramjeet Nabha awarded with Baba Farid Award-2017

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post