` नही रहे पर्दे के 'धोनी' सुशांत सिंह राजपूत , आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त

नही रहे पर्दे के 'धोनी' सुशांत सिंह राजपूत , आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त

Dhoni' Sushant Singh Rajput no more on screen, ends his life by committing suicide share via Whatsapp

Dhoni' Sushant Singh Rajput no more on screen, ends his life by committing suicide

नेशनल न्यूज डेस्क:
छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत की आत्महत्या की खबर से हर कोई हैरान है। फिल्मी पर्दे पर धोनी बनने के लिए सुशांत ने कड़ी मेहनत की थी। माही की चाल से लेकर बाल तक। बोलने के लहजे से लेकर बल्लेबाजी शैली तक को राजपूत ने आत्मसात किया था। अभिनेता ने कहा था कि, 'मंजिल से अधिक यात्रा मायने रखती है। धोनी और मेरे ख्यालों में यही एक चीज सामान्य थी और मुझे यह तब महसूस हुआ, जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की।' अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं रहने वाले इस एक्टर ने कहा था कि मेरा कोई लक्ष्य नहीं है। मैं खुद को गंभीरता से नहीं लेता।'

फिल्म एम एस धोनी के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। सुशांत के नौकर ने पुुलिस को उनके आत्महत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची है और नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। उनके इस कदम से बॉलीवुड सदमे में हैं। कई कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
PM मोदी ने जताया शोक, कहा- उन्‍होंने कई लोगों को प्रेरित किया
बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के दम पर शिखर पर पहुंचने वाले अभिनेता सुशांत सिंह रातपूत  ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर आत्‍महत्‍या कर ली।34 साल की उम्र में उनके द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने को लेकर हर कोई स्‍तब्‍ध है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अन्‍य नेताओं ने शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, उन्‍होंने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार परफॉकर्मेंस अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं, ओम शांति.'

वहीं राजनाथ सिंह ने लिखा, 'हिंदी फिल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है. उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग कायल थे. उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फिल्मजगत के लिए एक बड़ा नुकसान है. ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति दे.'

 

Dhoni' Sushant Singh Rajput no more on screen, ends his life by committing suicide

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post