` नोट बैन, पेटीएम का कारोबार बढ़ा

नोट बैन, पेटीएम का कारोबार बढ़ा

paytm business increase cause of ban on note share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नोट बैन के कारण भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियों के व्यापार में काफी बढ़ोतरी हुई है। पेटीएम और मोबिकविक के व्यापार में ज्यादा इजाफा हुआ है। पेटीएम के कारोबार में सात सौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और मोबिकविक के अनुसार उनके लेन-देन में 18 गुना इजाफा हुआ है। पेटीएम के मुताबिक ये प्रक्रिया ऐसे ही चलती रही तो मार्च 2017 तक 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हो सकता है जो देश में किसी भी अन्य भुगतान नेटवर्क की तुलना में सर्वाधिक होगा। पेटीएम ने दावा किया है कि मूल्य में एक हजार फीसदी विकास दर का इजाफा हुआ और लेन-देन मूूल्य में दो सौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपनी एप्पस के लिए डाऊनलोड की संख्या में भी तीन सौ फीसदी की वृद्धि हुई है।  

paytm business increase cause of ban on note

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post