` पंचायत विभाग की खाली पड़ीं जायदादों को यकीनी बनाई जाये-तृप्त बाजवा

पंचायत विभाग की खाली पड़ीं जायदादों को यकीनी बनाई जाये-तृप्त बाजवा

Ensure optimum utilization of vacant urban properties of Panchayats: Bajwa share via Whatsapp


Ensure optimum utilization of vacant urban properties of Panchayats: Bajwa



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने पंचायत विभाग के आधिकारियों को स्पष्ट हिदायतें जारी करते हुये कहा है कि विभाग की शहरी संपत्तियों के सभ्य प्रयोग यकीनी बनाई जाये जिससे पंचायत कमेटियों की आमदन में विस्तार किया जा सके। बाजवा ने आज अपने कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ हुई एक उच्च स्तरीय मीटिंग में अधिकारियों को कहा कि शहरों में विभाग की खाली पड़ीं संपत्तियो की समुची जानकारी और इनका अधिक से अधिक का प्रयोग संबंधी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके 15 दिनों के अंदर-अंदर उन के पास पेश की जाये जिससे एक महीने में सभी स्कीमों पर काम शुरू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर ब्लाक समिती से उस की संपत्तियो की विस्तृत जानकारी इकठ्ठी की जाये जिससे उसकी मौजूदा स्थिति अनुसार योजना बनाई जा सके। पंचायत मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभाग की शहरी संपत्तियो से नाजायज कब्ज़े हटाने के लिए तुरंत कार्यवाही की जाये और विभाग की खाली डालीं संपत्तियो के आसपास तुरंत चार दीवारी की जाये जिससे उन पर नाजायज कब्ज़े न हों। स. बाजवा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह ऐसी योजना तैयार करें कि पंचायतों और पंचायत समितियों की संपत्तियो से इन संस्थायों के लिए पुख्ता वित्तीय साधन पैदा किये जाएँ जिससे वह अपने अपने क्षेत्रों में ज़रुरी विकास कार्य भी कर सकें और अपने मुलाजिमों को समय पर वेतन भी दे सकें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि जिन समितियोंं के पास अपने वित्तीय साधन मौजूद हैं, उन्हें अपने रिक्त पदों को भरने की मंज़ूरी दे दी जाये। पंचायत मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक उनकी इन कोशिशों के ठोस नतीजे सामने आने चाहिएं। बाजवा ने लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर और तरनतारन जिलों की खाली पड़ी संपत्तियो का प्रयोग संबंधी पेश की गई प्रस्तावों को तुरंत सैद्धांतिक स्वीकृति देते कहा कि इन पर तुरंत अमल शुरू होना चाहिए। इससे पहले विभाग के अधिकारियों ने मंत्री को शहरी संपत्तियो संबंधी पावर प्वाइंट पेशकारी के द्वारा मुकम्मल जानकारी दी और इन ज़मीनों का अधिक से अधिक प्रयोग संबंधीे अपने सुझाव पेश किये। इस मौके पर विभाग के डायरैक्टर श्री सी. सिबन, ज्वाईट डायरैक्टर श्रीमती रमिन्दर बुट्टर, डिप्टी डायरैक्टर पुशपिन्दर ग्रेवाल, जुगिन्दर कुमार और पंचायत मंत्री के ओ.एस.डी गुरदर्शन सिंह बाहिया भी उपस्थित थे।

Ensure optimum utilization of vacant urban properties of Panchayats: Bajwa

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post