` पंजाब के 107 शहरों में सीवरेज और वाटर स्पलाई पर खर्च किए जाएंगे 1540 करोड़ रुपए - नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब के 107 शहरों में सीवरेज और वाटर स्पलाई पर खर्च किए जाएंगे 1540 करोड़ रुपए - नवजोत सिंह सिद्धू

SIDHU UNVEILS PUNJAB GOVT’S RS. 1540 CR DEVELOPMENT PACKAGE FOR 107 CITIES share via Whatsapp

SIDHU UNVEILS PUNJAB GOVT’S RS. 1540 CR DEVELOPMENT PACKAGE FOR 107 CITIES

 
DEVELOPMENT WORKS IN FARIDKOT, KOTKAPURA, JAITO TO BE COMPLETED BEFORE 2019 LS POLLS



फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो के शहरों की 216.67 करोड़ रुपऐ से होगी कायाकल्प

अकालियों ने पंजाब के विकास की जगह किया विनाश का काम - जाखड़

केंद्र की किसान, गरीब और व्यापारी वर्ग विरोधी नीतियों की की आलोचना

*अकालियों को दी चुनौती, पंजाब के विकास के मुद्दे पर बहस को तैयार -नवजोत सिंह सिद्धूू

फरीदकोट के कायाकल्प के लिए विधायक किक्की ढिल्लों की प्रशंसा

फरीदकोट के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा - कुशलदीप ढिल्लों

इंडिया न्यूज सेंटर,फरीदकोट/चंडीगढ़
: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की योग्य नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के 107 शहरों में 1540 करोड की लागत से सीवरेज, वाटर सप्लाई और सडकों के कार्य करवाकर राज्य के निवासियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह खुलासा पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने स्थानीय नगर कौंसिल में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया। इस अवसर पर स. नवजोत सिंह सिद्धू ने फरीदकोट जि़ले के निवासियों और विधायक स. कुशलदीप सिंह ढिल्लों की बड़ी मांग को पूरा करते हुये बताया कि सीवरेज़, जलापूर्ति, सडकें आदि के कार्यो के लिए 216.67 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यो की शुरूआत आने वाले कुछ दिनों में हो जायेगी। स. नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि इस राशि से फरीदकोट शहर के लिए 93.11 करोड़ रुपये, कोटकपूरा के लिए 87.91 करोड़ रुपए और जैतो के 35.65 करोड रुपए की लागत वाले सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य आने वाले लोकसभा चुनाव से पहलें पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने अकाली-भाजपा सरकार पर बरसते हुये कहा कि उनके पिछले 10 सालों में पंजाब को रेत क्षेत्र में पछाड कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि अकालियों चुनाव से पहलें महज़ 7 करोड रुपए जारी करके सीवरेज के कार्य शुरू करवाने के नींव पत्थर रखकर वाह -वाही लूटने की कोशशि की जबकि कार्य का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह समाप्त होने से होता है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पंजाब सरकार एन.आर.आई पंजाबियों को मान सम्मान देती है और राज्य के विकास में उनकी भागेदारी और उद्योगों को उत्साहित करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम योजना शुरू की गई है। उन्होंने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को खुली चुनौती दी कि वह कहीं भी उनके साथ पंजाब के विकास कार्यो संबंधी बहस करें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में अमन-कानून के स्थापन और गुंडाराज की समाप्ति के लिए पूरी तरह दृढ है। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद  सुनील कुमार जाखड ने कहा कि बाबा फऱीद जी की पवित्र धरती पर वह 3 वर्ष पहलें अकाली दल की सरकार की ओर से सीवरेज के रखे प्रोजेक्टों के नींव पत्थरों की आरती उतार कर गए थे। जब अकाली-भाजपा सरकार के समय 24 नींव पत्थर रखे गए थे वे पत्थर ही रह गए। उन्होंने कहा कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पैसे देकर ये कार्य अब मुकम्मल किये जाएंगे। चौधरी सुनील कुमार जाखड ने आगे कहा कि अकाली-भाजपा गठजोड़ वाली सरकार ने गत् 10 वर्षो में पंजाब को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर कमज़ोर किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार द्वारा लोगों से किये सभी वादे पूरे किये जाएंगे और राज्य में गुंडागर्दी को  समाप्त करके पंजाब को विकास के मार्ग पर लाया जायेगा। फरीदकोट से विधायक स. कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने फरीदकोट के विकास के लिए 93.11 करोड रुपए जारी करने और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू और प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ का धन्यवाद करते हुये कहा कि फरीदकोट के निवासी कैप्टन सरकार की लोक कल्याण नीतियाँ और अमन-कानून की स्थापति के लिए चट्टान की तरह सरकार के साथ हैं। इससे पहलें  सुनील जाखड, स. नवजोत सिंह सिद्धू और स. कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने टिल्ला बाबा फऱीद में माथा टेका और सरबत दा भला की अरदास की। उन्होंने कंमेआणा चौंक में अकाली सरकार के समय रखे गए नींव पत्थरों की धूप-बत्ती करके आरती उतारी। उन्होंने नगर कौंसिल में  शहरी निवासियों के भारी जनसमूह को भी संबोधित किया।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री राजीव पराशर, सीनियर पुलसि कप्तान डा. नानक सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर  केशव हिंगोनिया, जस्सी ढिल्लों, सुरिंंदर गुप्ता जोगिंदर सिंह पंज गरांई, डा. जंगीर सिंह, डा. रेशम सिंह, चमकौर सिंह सेखों, गिंदरजीत सेखों, एम सी आदि उपस्थित थे।

SIDHU UNVEILS PUNJAB GOVT’S RS. 1540 CR DEVELOPMENT PACKAGE FOR 107 CITIES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post