` पंजाब पुलिस, बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों में निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च

पंजाब पुलिस, बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों में निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च

bsf flag march in border villages share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : पंजाब पुलिस व सीमा सुरक्षा बल की ओर से संयुक्त रूप से भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते पचास गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसएसपी राकेश कौशल व बीएसएफ की 132 बटालियन के कमांडेंट एबीके सिंह के निर्देशानुसार निकाला गया फ्लैग मार्च तीन घंटे तक चला। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षित माहौल पैदा करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कदम पुलिस एवंंसीमा सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से उठाए जाते हैं। जिले की संवेदनशीलता के मद्देनजर थाना नरोट जैमल सिंह में पंजाब पुलिस की डेल्टा टीम को दस मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाए गए हैं। इस दौरान एसपी आप्रेशन हेमपुष्म, सेकंड आईसी केके सिंह व जेबीएस भट्टी, डिप्टी कमांडेंट एचएस धालीवाल, इंस्पेक्टर राकेश कक्कड़, एएसआई केदार सिंह व संतोष राम मौजूद थे।

bsf flag march in border villages

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post