` पंजाब सरकार की तरफ से नही चल रही कोई भी आँनलाईन लाटरी,धोखेबाजों से रहे सचेत

पंजाब सरकार की तरफ से नही चल रही कोई भी आँनलाईन लाटरी,धोखेबाजों से रहे सचेत

BEWARE OF FRAUD IN NAME OF LOTTERIES, PUNJAB GOVERNMENT CAUTIONS share via Whatsapp

-STATE GOVERNMENT NOT RUNNING ANY ONLINE LOTTERY

-TICKETS OF NEW YEAR LOHRI BUMPER-2018 TO BE OUT SOON

- राज सरकार द्वारा कोई ऑन -लाईन लाटरी नहीं चलाई जा रही

- न्यू ईयर लोहड़ी बंपर- 2018 की टिकटों जल्द होंगी जारी



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः पंजाब सरकार के लाटरी विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार द्वारा मौजूदा समय किसी भी तरह की कोई ऑन -लाईन लॉटरी नहीं चलाई जा रही और न ही पंजाब सरकार किसी लॉटरी विजेता को ई-मेल के द्वारा संपर्क करती है। इस संबंधी ज़्यादा जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि लाटरी विभाग के नोटिस में आया है कि पंजाब की बंपर लाटरी स्कीमों के नाम पर कई अनाधिकृत तत्वों  द्वारा आम जनता को ई -मेल भेज कर धोखाधड़ी करने की कोशिश की जाती है कि उनका पहला इनाम निकला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई ई -मेल सरकार द्वारा नहीं भेजी जाती और न ही कोई ऑन -लाईन लाटरी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंनेे कहा कि पंजाब की लाटरी स्कीमें बहुत ही पारदर्शिता तरीकों के साथ चलाईं जा रही हैं और विभिन्न समय पर जारी होती बंपर लाटरी स्कीमों संबंधी लोगों को मीडिया के द्वारा अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि बहुत शीघ्र न्यू ईयर लोहड़ी बंपर- 2018 की टिकटों जारी की जाएंगी जिसका ड्रा 17 जनवरी, 2018 को निकाला जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार की बंपर लाटरी स्कीमों की विशेषता है कि इसका पहला इनाम बेची हुई टिकटों में से ही आम जनता को दिया जाता है जिस कारण यह ड्रा आम जनता में बहुत लोकप्रिय हैं। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि पंजाब सरकार की बंपर लाटरी स्कीमों के नाम पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के झांसे में न आए।

BEWARE OF FRAUD IN NAME OF LOTTERIES, PUNJAB GOVERNMENT CAUTIONS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post