` पंजाब सरकार को चपत लगा रहे रेत माफिया

पंजाब सरकार को चपत लगा रहे रेत माफिया

The sand mafia sculpting the Punjab government share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुरः रेत माफिया द्वारा सरकारी खजाने को रोजाना करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। अवैध माइनिंग को रोकने में माइनिंग विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। सियासी आकाओं की शह व प्रशासन की नाक तले इस धंधे ने पिछले रिकार्ड तोड़ दिए है। चंगाली जदीद, सुधेवाला के आसपास 4 के करीब रेत की खदानें मंजूरशुदा हैं, पर इस एरिया में दर्जन से ज्यादा खदानों से रोजाना हजारों टन रेत की निकासी की जा रही है। विभागीय नियमों के मुताबिक 10 फुट की गहराई से ज्यादा एवं सुबह 6 से पहले व शाम 7 के बाद खदानों से निकासी नहीं की जा सकती एवं न ही जे.सी.बी. व पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल हो सकता, पर माफिया द्वारा नियमों की परवाह किए बिना दिन-दिहाड़े 50 फुट गहरे गड्ढे खोदकर खनन किया जा रहा है। अवैध चल रही माइनिंग खदानों पर जब पत्रकारों की टीम पहुंची तब माफिया जोर-शोर से इस धंधे को अंजाम दे रहा था।
गांव सुधेवाला, चंगाली जदीद, बस्ती बेला सिंह वाला, बस्ती मूसेवाला सड़क पर अवैध चलते ओवरलोड टिप्पर व ट्रैक्टर-ट्रालियों के कारण सड़क टूट चुकी है। पता चला है कि मंजूरशुदा खदानों से ठेकेदार 7-8 अवैध खदानें चला रहे हैं। विभाग द्वारा इनके विरुद्ध कोई एक्शन भी नहीं लिया गया।

The sand mafia sculpting the Punjab government

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post