` पंजाब-सिविल अस्पताल में पैदा होते ही बच्चे बदले, आखिर कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार

पंजाब-सिविल अस्पताल में पैदा होते ही बच्चे बदले, आखिर कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार

new born children's were exchanged in Punjab-Civil Hospital, who is responsible for this negligence share via Whatsapp

सुमेश शर्मा,जालंधरः हर किसी को लड़के की चाह ने इतना पागल कर दिया है,कि वह जुर्म करने से भी नही घबराता है। पंजाब के जालंधर शहर के सिविल अस्पताल में एक महिला ने लड़के को जन्म दिया लेकिन दो घंटे बाद अस्पताल वालों ने बताया कि उसके लड़की हुई है। महिला के परिवार वालों ने जब वअस्पातल में हंगामा मचाया को अस्पताल में हडकंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिविल अस्पताल जालंधर में चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां डिलिवरी के बाद बच्चों की अदला-बदली कर दी गई।यह बात तब उजागर हुई जब बलजीत कौर पत्नी धर्मेंद्र लाल वासी पिंड मडाला कला तहसील फिल्लौर  जालंधर के सिविल अस्पताल में डिलीवरी होने के बाद जब उसे होश आया तो उसे बताया गया कि उसके घर लड़की हुई है। इतना सुनते ही महिला ने हंगामा मचा दिया यह कह कि उसे तो लड़का हुआ था फिर लड़की कैसे आ गई।बलजीत कौर के भाई सनी ने बताया कि सुबह  उसकी बहन का ऑपरेशन हुआ था! जिसके दो घंटे बाद उसके हाथ में लड़की पकड़ा दी गई कि आपके यहां लड़की ने जन्म लिया है। मौके पर भारी हंगामा होने के बाद मौजूद सफाई कर्मचारियों ने गल्ती मानी और कहा की गल्ती से बच्चे बदले गए थे आपका लड़का ही है। डॉक्टर ने गल्ती मानते  हुए कहा कि लड़का बलजीत कौर का ही है। और दोनों को ही पैदा होने के वक़्त बता दिया गया था कि किसका कौन सा बच्चा हुआ है पर यह गल्ती झूले पर ले जाते वक़्त सफाई कर्मचारी से हो गई । जिसे सुधार लिया गया है। इस घटना के लिए डॉक्टर ने परिवार वालों से माफी भी मांगी।लेकिन इस घटना के बाद सिविल अस्पताल पर सवालियां निशान खड़ा हो गया है। अब यह गलती थी या साजिश यह तो जांच का विषय है।

new born children's were exchanged in Punjab-Civil Hospital, who is responsible for this negligence

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post