` पंजाब के मुद्दों पर बहस करने से भाग रही है कांग्रेस : अश्वनी शर्मा

पंजाब के मुद्दों पर बहस करने से भाग रही है कांग्रेस : अश्वनी शर्मा

Congress is running away from debating the issues of Punjab: Ashwani Sharma share via Whatsapp

Congress is running away from debating the issues of Punjab: Ashwani Sharma


 माफिया राज के दबाव में काम कर रही है कांग्रेस सरकार : शर्मा

 बजट सत्र में पंजाब के विकास सहित अन्य मुद्दों पर कांग्रेस के पास नहीं है कोई जवाब

 
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़/जालंधर :
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में कांग्रेस द्वारा पंजाब के हित्त में किसी भी मुद्दे पर बहस करने से भागने का आरोप लगाया है I विपक्ष द्वारा जनता के हित्त में कोई भी मुद्दा उठाये जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा उसके सिपहसलार मुद्दे को भटका कर उस पर बहस करने की बजाय उल्टा बिना वजह का विरोध कर बहस को हर कीमत पर रोक देते हैं I शर्मा ने कहाकि विपक्ष में किसी भी सवाल का जवाब कांग्रेस के पास नहीं हैI शर्मा ने कहाकि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है I अश्वनी शर्मा ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि कांग्रेस विधायकों द्वारा अपने-अपने इलाके में विकास नहीं बल्कि विनाश किया गया है I शर्मा ने कहाकि पंजाब में हर तरफ ड्रग्स माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया का राज चल रहा है I माफिया राज के खिलाफ आवाज उठाने वाले आम आदमी का ही नहीं बल्कि सरकारी अधिकारीयों का भी जीना मुश्किल हो चुका है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने सहित उनके मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के लगे आरोपों में उन्हें क्लीनचिट देने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं I अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस के मंत्री आशु का आंतकवादियों से संबंध व कांग्रेस के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के दवाइयों के घोटाले उजागर हुए हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई I शर्मा ने कहाकि इन दोनों मंत्रियों को तुरन्त प्रभाव से उनके पद से हटा कर इनके खिलाफ बनती कारवाई की जानी चाहिए I शर्मा ने कहाकि जब भी पंजाब में कांग्रेस सरकार आती है तो कैप्टन अपने सहित अपने मंत्रियों को उनके ऊपर चल रहे केसों से बरी करवा कर क्लीनचिट दिलवा देते हैं I अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस के विधायक अपने हल्के के लोगों को विकास संबंधी पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने से भी भाग रहे हैं I अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार जो कि पवित्र गुटका साहिब पर हाथ रखकर एक महीने मे पंजाब को नशामुक्त करने का वचन लेकर सत्ता मे आई थी,  आज पूरे पंजाब को नशे की दलदल मे धकेल चुकी है I पंजाब का नौजवान खुलेआम मिल रहे नशे की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धो रहा है I अब तो कैप्टन ने शराब की होम डिलीवरी करने का एलान भी कर दिया है I आपको किसी चीज की होम डिलीवरी चाहे मिले न मिले नशे की डिलीवरी हर हाल में होम डिलीवरी मिल जाएगी I ऐसा तभी मुमकिन है जब तस्करों के हाथ पुलिस व प्रशासन से अच्छी तरह मिले हुए हों I शर्मा ने कहाकि कांग्रेस के नेता व उसके पारिवारिक सदस्य खुद नशे का कारोबार कर रहे हैं I हालत यह है कि रोज़ाना नशे के कारण नौजवान अपनी जान गंवा रहे हैं I जेलों के अन्दर बैठे तस्कर जेल से ही अपने नशे के कारोबार का संचालन करते हैं, ऐसे भी कई मामले सामने आ चुके हैं I शर्मा ने कहाकि पंजाब में अराजकता का दौर शुरू हो चुका है I अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन की कांग्रेस सरकार के पास पंजाब के संबंध में को भी विजन नहीं है I शर्मा ने कहाकि कहाकि पंजाब की कांग्रेस सरकार रेत माफिया, तेल माफिया, शराब माफ़िया व अपराधियों के दबाव में काम कर रही है I कैप्टन सरकार सिर्फ अपने मंत्रियों व चहेतों की जेबें भरने वालों के ही काम कर रही है I कैप्टन सरकार ने पंजाब को कंगाली के कगार पर ला खड़ा किया है । इस बात की पुष्टि कई बार उनके वित्त मंत्री मनप्रीत बादल कर चुके हैं I अब तो पंजाब के हालत यह हो चुके हैं कि पंजाब की जनता जहाँ कांगेस सरकार को चुनने का पश्चाताप कर रही है वहीँ कांग्रेस के सांसद, मंत्री, विधायक व अन्य नेता भी अपनी ही सरकार की कार-गुजारी पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं I अश्वनी शर्मा ने कहाकि पंजाब की जनता कांग्रेस सरकार की कारगुजारी को बहुत अच्छे से देख रही है और इतना तंग आ चुकी है कि चुनाव के वह उस पल का इन्जार रही है जब कांग्रेस के इन भ्रष्ट नेताओं को मुंह-तोड़ जवाब दिया जा सके I

Congress is running away from debating the issues of Punjab: Ashwani Sharma

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post