` पंजाब पुलिस द्वारा चण्डीगढ़ में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा गिरफ्तार

पंजाब पुलिस द्वारा चण्डीगढ़ में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा गिरफ्तार

Punjab Police arrests gangster Dilpreet Baba share via Whatsapp

Punjab Police arrests gangster Dilpreet Baba


दिलप्रीत की कार में से मिली नकदी, दाढ़ी और गोली सिक्का

उसकी सहेली के घर से बरामद हुई किलो हेरोइन और हथियार

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गाँव ढाहां जि़ला रूपनगर को आज पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच और जालंधर पुलिस ने सांझी कार्यवाई करते हुए चंडीगढ़ के 43 बस अड्डे के पास एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार कर लिया जिस दौरान वह ज़ख्मी भी हो गया और अब उसे जख्मी हालत में पी.जी.आई चंडीगढ़ में दाखि़ल करवाया गया है। यह खुलासा आज चंडीगढ़ में जालंधर ग्रामीण के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर और वरिन्दर पाल सिंह ए.आई.जी एस.एस.ओ.सी मोहाली ने किया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते उन्होंने बताया कि जालंधर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पंजाब में हत्या जैसे सगीन करीब 25 जुर्मों में वांछित इस गैंगस्टर के चंडीगढ़ और हरियाणा के पास के इलाकों में होने की पुष्टि हुई थी। पकी सूचना के आधार पर जालंधर के डी.एस.पी मुकेश कुमार और सी.आई.ए इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव कुमार समेत पुलिस पार्टी को स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सेल की एक सांझी टीम तैयार की गई जिसमें डी.एस.पी तजिन्दर सिंह, डी.एस.पी रकेश यादव, इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह, इंस्पेक्टर भपिन्दर सिंह की निगरानी अधीन चंडीगढ़ के सैक्टर 43 बस स्टैंड के पिछली तरफ़ दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा मारुति सविफट डिज़ायर गाड़ी नंबर एच.आर 04 जी 0834 में आया। उसे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो उसनेे गाड़ी को भगाने की कोशिश की । तब एक पार्टी की गाड़ी इसकी कार में लगी तो दिलप्रीत कार में से निकल कर पुलिस पार्टी पर फायर करता हुआ भागने लगा जिसके जवाबी फायर करने पर दिलप्रीत सिंह जख्मी हो गया। पुलिस टीम ने उसे जख्मी हालत में पी.जी.आई चंडीगढ़ में दाखि़ल करवाया। उन्होंने बताया कि मौके पर उसकी गाड़ी और इस द्वारा इस्तेमाल किया हुआ हथियार जिस में एक पिस्तौल 30 बोर लोडिड समेत कारतूस, एक 30 बोर राइफल और 28 कारतूस, 12 बोर के 59 कारतूस, एक बैलट कारतूसों वाली, एक नकली दाढ़ी -मूछें, दो जाली नंबर प्लेटें, तीन हाकियांं, एक रोड बरामद हुई है। प्राथमिक जानकारी से यह बात सामने आई कि दिलप्रीत बाबा आज -कल पंजाब और अन्य राज्यों में सफ़ेद और अन्य गोला-सिक्का गैगस्टरों को सप्लाई करता है और इसने अपने रहने की जगह बाहर के राज्यों के अलावा पंजाब में रुपिन्दर कौर बेटी चरन दास निवासी मकान नं. 2567 सैक्टर 38, चंडीगढ़ और हरप्रीत कौर बेटी चरन दास निवासी वाहिगुरू नगर नवांशहर, जो कि दोनों बहनों हैं, के पास बनाई हुई है और इस भगौड़े को अपने पास पनाह दी हुई है। दिलप्रीत सिंह अपने हथियार और गोली सिक्का, हेरोइन ओर नशीले पदार्थ आदि इनके घरों में ही रख कर अपना नैटवर्क चला रहा था। उन्होंने बताया कि इन पुख्ता सबूतों और बरामदगियों के आधार पर इन सभी के खि़लाफ़ एफ.आई.आर नंबर 03, तारीख़ 09 -07 -2018 को एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 22, आम्र्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 और आई.पी.सी की धारा 212, 216 के अंतर्गत थाना एस.एस.ओ.सी मोहाली में दर्ज किया गया है। इसी दौरान पुलिस पार्टी ने मौके पर नवांशहर में रेड करके एक बोर पंप एक्शन राइफल, एक पिस्तौल समेत 40 कारतूस, एक किलो हेरोइन, एक इलेक्ट्रानिक काँटा और फ़ोन बरामद किया हैं।उन्होंने बताया कि दिलप्रीत बाबा की कार में से स्मैक लेने वाला सामान और मर्दानगी के कैप्सूल भी बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिलप्रीत बाबा चंडीगढ़ में ही पिछले दो सालों से सैक्टर 38 में रह रहा था। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ की हदूद में होने के कारण उनको चंडीगढ़ पुलिस से सहयोग भी लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि अभी दिलप्रीत से और पूछताछ की जायेगी क्योंकि अभी वह इलाज अधीन है।

Punjab Police arrests gangster Dilpreet Baba

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post