` पंजाब सरकार के आदेश नही मान रहे मकान मालिक, श्रमिकों का मोहाली से पलायन शुरु, देखें वीडियो

पंजाब सरकार के आदेश नही मान रहे मकान मालिक, श्रमिकों का मोहाली से पलायन शुरु, देखें वीडियो

Landlord not accepting orders of Punjab government, workers start migrating from Mohali share via Whatsapp

Landlord not accepting orders of Punjab government, workers start migrating from Mohali

युवा भाजपा नेता साहिबी आनंद ने पंजाब सरकार से लगाई गुहार, कहां इन श्रमिकों को अगर हरियाणा ने वापस पंजाब भेज दिया तो स्थिति होगीं भयंकर?


इंडिया न्यूज सेंटरः
पंजाब सरकार के आदेश मकान मालिकों के लिए बेमानी साबित हो रहे है। पंजाब में हालात यह है कि मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों से किराया मांगा जा रहा है। जो किराया देने की स्थिति में नही है उन्होने पंजाब से पलायन करना शुरु कर दिया है। मोहाली के कुंबड़ा गाव में रहने वाले बिहार के श्रमिकों से मकान मालिकों द्वारा किराया मांगा जो श्रमिकों ने देने में असर्मथता जताई । श्रमिकों का कहना है कि उनके पास काम नही है वह पैसा कहां से दे लेकिन मकान मालिकों ने उनकी एक न सुनी आखिर में सभी श्रमिकों ने फैसला किया कि वह अपने  प्रदेश को लौट जाएगें। मोहाली से वार्ड नंबर 20 के पार्षद साहिबी आंनद ने पंजाब सरकार के इन पलायन कर रहे श्रमिकों को रुकने के लिए आग्रह किया। आनंद ने सरकार से मांग कि है कि इनको यहीं पर रोक लेना चाहिए। अगर ये लोग पंजाब से बाहर निकल जाते है, तो कहीं शंभु बैरियर पर हरियाणा सरकार इनको वापस ना भेज दे। भाजपा के इस युवा नेता का मानना है कि अभी तक इन सभी श्रमिकों में कोरोना वायरस नही फैला है। अगर हरियाणा से वापस आ गए इनमें वायरस फैल गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है। युवा भाजपा नेता आनंद ने सभी राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि श्रमिकों को यहां से भेजने की बजाए, जो जहां है वहीं पर प्रबंध करें।

 

Landlord not accepting orders of Punjab government, workers start migrating from Mohali

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post