` पंजाब सरकार द्वारा 16 नवंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटियाँ फिर से खोलने का फैसला

पंजाब सरकार द्वारा 16 नवंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटियाँ फिर से खोलने का फैसला

PUNJAB GOVT TO RE-OPEN UNIVERSITIES, COLLEGES FROM 16 NOV share via Whatsapp

PUNJAB GOVT TO RE-OPEN UNIVERSITIES, COLLEGES FROM 16 NOV

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब सरकार ने 16 नवंबर, 2020 से कंटेनमैंट जोन से बाहर के क्षेत्रों में पड़ते कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों को फिर से खोलने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और खोज और तकनीकी संस्थाओं सहित राज्य की कंटेनमैंट ज़ोनों से बाहर वाली यूनिवर्सिटियाँ और कॉलेजों को 16 नवंबर, 2020 से फिर से खोलने की मंज़ूरी दी गई है।

उन्होंने आगे कहा कि चिकित्सा शिक्षा और खोज विभाग अधीन यूनिवर्सिटियाँ और कॉलेजों के आखिऱी साल के विद्यार्थियों की कक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी। इन सभी संस्थाओं को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब और केंद्र सरकार के सम्बन्धित मंत्रालय की सलाह से अपने सम्बन्धित प्रशासनिक विभागों द्वारा तैयार की गई सुरक्षा हिदायतों का सख़्ती से पालन करना होगा।

इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा कंटेनमैंट ज़ोन से बाहर के इलाकों में पड़ते उच्च शिक्षण संस्थानों, जोकि खोज स्कॉलर (पी.एचडी) और विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी से सम्बन्धित हैं, में पोस्ट ग्रैजुएट विद्यार्थियों को 15 नवंबर, 2020 से लैबोरेटरियों में काम करने की मंज़ूरी दी जा चुकी है।

PUNJAB GOVT TO RE-OPEN UNIVERSITIES, COLLEGES FROM 16 NOV

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post