` पंजाब सरकार ने 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप करने के आदेश को 16 अप्रैल तक बढ़ाया

पंजाब सरकार ने 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप करने के आदेश को 16 अप्रैल तक बढ़ाया

PUNJAB EXTENDS SUSPENSION OF MOBILE INTERNET SERVICES IN 4 DISTRICTS TILL APRIL 16 share via Whatsapp

PUNJAB EXTENDS SUSPENSION OF MOBILE INTERNET SERVICES IN 4 DISTRICTS TILL APRIL 16


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
  फगवाड़ा में 2 समुदायों के मध्य हुई हिंसक झड़प के मद्देनजऱ लोगों में अमन -शान्ति और सद्भावना बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार ने किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने के आदेशों को 16 अप्रैल, 2018 तक बढ़ाने के दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस संबंधी और अधिक जानकारी देते एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वॉआईस कॉल को छोड़ कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी, 3जी, 4जी, सी.डी.एम.ए.) और सभी डोंगल सेवाओं को 4 जिलों कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और शहीद भगत सिंह नगर में 16 अप्रैल तक ठप करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में टेलीकॉम सेवाएंं मुहैया करवाने वाले और बी.एस.एन.एल. (पंजाब) के प्रमुख को यह आदेश लागू करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

PUNJAB EXTENDS SUSPENSION OF MOBILE INTERNET SERVICES IN 4 DISTRICTS TILL APRIL 16

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post