` पतंजलि के 32 उत्पादों क्वालिटी टेस्ट में हुए फेल

पतंजलि के 32 उत्पादों क्वालिटी टेस्ट में हुए फेल

Patanjali's 32 products failed in Quality Test share via Whatsapp


-पिछले माह ही अार्मी कैंटीन में अांवला जूस पर लग चुकी है रोक
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली:

पतंजलि के कई उत्पाद क्वालिटी टेस्ट में फैल हो गए हैं। यह कंपनी बाबा रामदेव की है। उत्तराखंड की लैब में किए गए टेस्ट में पतंजलि उत्पाद का टेस्ट किया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स  की रिपोर्ट के अनुसार आरटीआई के तहत मिले जवाब में यह जानकारी दी गई।
हरिद्वार की आयुर्वेद और यूनानी कार्यालय में हुई जांच में करीब 40 फीसदी आयुर्वेद उत्‍पाद, जिनमें पतंजलि के उत्‍पाद भी शामिल हैं, मानक के मुताबिक सही नहीं पाए गए। साल के बीच  इक्क्ठा किए गए 82 सैम्‍ंपल्‍स में से 32 उत्‍पाद क्‍वालिटी टेस्‍ट में फेल हो गए थे। पतंजलि का ‘दिव्‍य आंवला जूस’ और ‘शिवलिंगी बीज’ उन उत्‍पादों में शामिल है, जिनकी गुणवत्‍ता मानकों के अनुसार नहीं पाई गई। गौरतलब है कि पिछले महीने आर्मी कैंटीन ने भी पतंजलि के आंवला जूस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Patanjali's 32 products failed in Quality Test

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post