` पनामा घोटाला- पाक सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नवाज शरीफ की रिव्यू पिटीशन

पनामा घोटाला- पाक सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नवाज शरीफ की रिव्यू पिटीशन

supreme court of pakistan dismisses review petitions of nawaz sharif in panama papers case share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।पनामा लीक घोटाले के आरोप में फंसे  पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में उन पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ डाली गई थी, जिस पर सुनवाई करने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने उनपर लगे बैन को बरकार रखा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के सदस्यों ने पनामा पेपर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरीफ को दोषी करार दिए जाने फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी। भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 28 जुलाई को नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। नवाज के बेटे हुसैन और हसन, बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर ने अधिवक्ता सलमान अकरम रजा के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल (जेआईटी) की जांच को चुनौती दी  थी। शरीफ को जेआईटी की जांच के आधार पर ही दोषी करार दिया गया था। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर भी आपत्ति जताई थी, जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की कार्यवाही की निगरानी करेंगे।

supreme court of pakistan dismisses review petitions of nawaz sharif in panama papers case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post