` पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, तीन की मौत, कई जगह आगजनी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, तीन की मौत, कई जगह आगजनी

Violence in West Bengal again in Darjeeling, death of three, arson in many places share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,कोलकाताः पश्चिम बंगाल से अलग राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। गोरखालैंड समर्थकों ने एक पुलिस चौकी, एक टॉय ट्रेन स्टेशन में आग लगा दी और दो जगहों पर पुलिस को साथ झड़प भी हुई। हिंसा भड़कने के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सेना को वापस बुला लिया। आंदोलन करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने दावा किया कि पुलिस की गोलीबारी में तीन युवकों की मौत हो गई है। इस मामले में वार्ता के लिए सीएम ममता बनर्जी की पेशकश को जीजेएम ने ठुकरा दिया। हालांकि पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की उन्हें खबर नहीं है। जीजेएम ने शनिवार को एक बयान में कहा ममता और राज्य सरकार के साथ बातचीत का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो चुका है। सोनादा में हिंसा की ताजा घटना होने के बाद दार्जिलिंग हिल्स में फिर से सेना तैनात की गई।

Violence in West Bengal again in Darjeeling, death of three, arson in many places

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post