` पहली नजर का प्यार, प्यार या छलावा

पहली नजर का प्यार, प्यार या छलावा

first love share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पहली नजर का प्यार हर सीरियल और फिल्म का आधार होता है और ऐसे ही प्यार के सपने आप भी देखते होंगे, लेकिन पहली नजर के प्यार के बारे में हुए एक शोध का कुछ और ही कहना है। अमेरिका के हैमिल्टन कॉलेज में हुए एक शोध में पाया गया है कि पहली नजर का प्यार मात्र एक छलावा है, एक अट्रेक्शन है। असल प्यार तो चौथी बार में देखकर होता है। इस शोध में कई यंग लडक़े-लड़कियों शामिल कर उनके दिमाग को मॉनिटर से जोड़ा गया। इस शोध में पहली बार में जो खूबसूरत तस्वीरें दिखाई गई उनका कुछ खास असर नहीं हुआ। दूसरी बार में वही खूबसूरत तस्वीर दिखाने पर आकर्षण थोड़ा बढ़ा और चौथी बार में तस्वीर देखने पर लोगों में एक अलग तरह का आकर्षण दिखा, जिससे यह पता लगता है कि प्रेमियों का प्यार एक -दो मुलाकातों में नहीं बल्कि चौथी मुलाकात में जाकर महसूस होता है। इस तरह से पहली बार में होने वाला प्यार एक भ्रम है, एक छलावा है
first love

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post