` पहली पातशाही के प्रकाश पर्व पर दिल्ली से लाहौर जाएगा नगर कीर्तन

पहली पातशाही के प्रकाश पर्व पर दिल्ली से लाहौर जाएगा नगर कीर्तन

The light festival of first democracy will be from Lahore to Lahore Kirtan share via Whatsapp

-दो दिवसीय पाक से दौरे से भारत लौटने के बाद पत्रकारों के साथ रूबरू हुए सरना
इंडिया न्यूज सेंटर, अमृतसर:

श्री गुरु नानक देव जी के 550 सालाना प्रकाश पर्व पर दिल्ली से लाहौर नगर कीर्तन जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली अकाली दल को अनुमति दे दी गई है। 2018 में शताब्दी समारोह पाकिस्तान में विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है। इसमें देश-विदेश की संगत पहुंच रही है। इस समागम के लिए पाकिस्तान सरकार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर कीर्तन की जिम्मेदारी शिरोमणी अकाली दल दिल्ली को लाहौर में लिखित तौर पर पाकिस्तान कमेटी के प्रधान ने दी है। अपने 2 दिवसीय पाकिस्तान के दौरे उपरांत वापस वतन लौटे परमजीत सिंह सरना ने कहा कि उनको पहले ही गुरुद्वारा मस्जिद साहिब की खस्ता हो चुकी इमारत के पुनॢनर्माण की सेवा मिल चुकी है और इस सेवा दौरान उनकी ओरसे 2 दिनों के दौरे दौरान बेसमैंट की छत का लैंटर डालने की सेवा की गई है और अब केवल 15 फुट ऊंची इमारत का लैंटर डालना बाकी है। उन्होंने कहा कि बाबा जगतार सिंह यह सेवा करवा रहे हैं और सेवा का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है फिर भी कम से कम 5 साल का और समय लगेगा परन्तु उनकी कोशिश है कि 2018 में शहीदी दिवस नई इमारत में प्रकाश करके ही मनाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले जत्थे को भारत सरकार ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इशारे पर नहीं जाने दिया। जत्था मूल नानकशाही कैलेंडर अनुसार 16 जून को पाकिस्तान में श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी जोड़ मेला मनाने जा रहा था।

The light festival of first democracy will be from Lahore to Lahore Kirtan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post