` पाकिस्तान ने लगाया दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम

पाकिस्तान ने लगाया दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम

Pakistan had the world's highest ATM share via Whatsapp

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे ऊंचे एटीएम का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) ने खुंजराब दर्रा पर एटीएम को लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। 15,397 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह एटीएम दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित एटीएम है। एनबीपी ने जिस खुंजराब दर्रा पर एटीएम लगाया है वह पाकिस्तान और चीन की सीमा पर स्थित है। यह पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र और चीन द्वारा नियंत्रित शिंजियांग प्रान्त के बीच स्थित है। नेशनल बैंक का मानना है कि इस जगह एटीएम लगाने से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को पैसे निकालने में सुविधा होगी। बैंक के लिए इतनी ऊंचाई पर एटीएम लगाकर ग्राहकों को सुविधा देना आसान नहीं है। यहां पॉवर सप्लाई की समस्या होगी। ऐसे में एटीएम के लिए चौबीस घंटे जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध की गई है। यहां पर कडक़ड़ाती ठंड की वजह से एटीएम को सिर्फ दिन के समय खुला रखा जाएगा। खुंजराब दर्रे में इस एटीएम की स्थापना करके पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा है। बता दें कि इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे एटीएम का खिताब भारत के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के नाम था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2007 में सिक्किम की कुपुप लेक इलाके में एटीएम लगाया था। इसकी स्थापना 14,300 फीट की ऊंचाई पर की गई थी।

Pakistan had the world's highest ATM

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post