` पाक की पहली महिला विदेश सचिव बनीं तहमीना जंजुआ

पाक की पहली महिला विदेश सचिव बनीं तहमीना जंजुआ

Pak became the first woman Foreign Secretary Tehmina Jnjua share via Whatsapp

इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि तहमीना जंजुआ पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बन गई हैं। उन्होंने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित तथा चीन में पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद को पछाड़ते हुए यह पद हासिल किया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को तहमीना को विदेश सचिव बनाने की घोषणा की। वह अगले महीने मार्च के पहले सप्ताह में अपना कार्यभार संभालेंगी। वह एजाज अहमद चौधरी की जगह लेंगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार चौधरी को नई जिम्मेदारी के तहत अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत बनाया गया है। तहमीना एक अनुभवी राजनयिक हैं और उन्हें 32 साल का लंबा अनुभव है। उन्होंने इससे पहले इटली स्थित पाकिस्तान दूतावास में बतौर प्रवक्ता भी अपनी सेवाएं दी हैं। इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी और न्यू यॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने वाली तहमीना ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया था।

Pak became the first woman Foreign Secretary Tehmina Jnjua

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post