` पाक चुनाव आयोग द्वारा इमरान खान के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

पाक चुनाव आयोग द्वारा इमरान खान के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

Non Bailable Arrest Warrant Againt Pakistani Leader Imran Khan By Pak EC Over Contempt Of Court Case share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्‍यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। यह वारंट पाकिस्तान चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उन पर न्यायालय की अवमानना के आरोप के चलते ये कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है इमरान ने चुनाव आयोग की कार्यवाही को भी गंभीरता से नहीं लिया था। वे न तो सुनवाई के दौरान पहुंचे और न ही उन्होंने लिखित में कोई माफीनामा दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने ऑर्डर जारी किए हैं कि उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अगली सुनवाई में पेश किया जाए।​ पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उन्होंने कराची एयरपोर्ट पर एक बयान दिया था और इस पर आयोग लंबे समय से नाराज चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक अदालत ने यह आदेश पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक सदस्य और बागी नेता अकबर एस बाबर की याचिका पर दिया। दरअसल, मामले में पहले भी सुनवाई हो चुकी है जब इमरान के वकील ने उनका बचाव करते हुए कहा कि सुनवाई के दौरान वे पाकिस्तान में नहीं थे, वह देश से बाहर थे। वकील ने कहा कि इमरान कोर्ट का सम्मान करते हैं और जब भी उन्हें बुलाया जायेगा वह हाजिर हो जाएंगे। पहले हुई सुनवाई के दौरान विपक्षी वकील ने कहा कि इमरान ने आयोग के आदेश का उल्लंघन किया। अगर उनमें आयोग के प्रति सम्मान होता तो वह उपस्थित होते। उन्होंने आयोग से नियमित कार्यवाही को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। आपको बता दें कि इमरान खान ने चुनाव आयोग के अवमानना नोटिस को चुनौती थी जिसके बाद आयोग ने स्पष्ट किया था कि उसे कानूनी नोटिस भेजने का अधिकार है। आयोग ने पिछली नोटिस का जवाब नहीं देने पर इमरान को दूसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Non Bailable Arrest Warrant Againt Pakistani Leader Imran Khan By Pak EC Over Contempt Of Court Case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post