` पाक से निपटने के लिए भारत के पास कई प्रभावशाली विकल्प

पाक से निपटने के लिए भारत के पास कई प्रभावशाली विकल्प

India has many effective options to deal with Pak share via Whatsapp


-सलाहूद्दीन पर रावत ने कहा कि मैं वेट एंड वाच की स्थिति में हूं
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा भी दूसरे प्रभावशाली विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका द्वारा हिज्बुल मुजाहिद्दीन चीफ सैय्यद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करने के बाद वह चौकन्ने हैं। रावत ने कहा, मैं वेट एंड वाच की स्थिति में हूं कि पाकिस्तान वास्तव में सलाहुद्दीन पर लगाम लगाता है कि नहीं। क्योंकि, वैश्विक आतंकी घोषित होने के बाद प्रदर्शन करने के लिए उसने एक कैलेंडर जारी किया है। हाल ही में 2 जवानों का सिर कलम और शव को क्षत-विक्षत करने की घटना पर रावत ने कहा, पाकिस्तान सोच रहा है कि वह आसान युद्ध लड़ रहा है और उसे फायदा मिल रहा है। लेकिन, हमारी सेना बर्बर नहीं है। हम सिर जुटाना नहीं चाहते हैं, क्योंकि हम अनुशासित सेना हैं। कश्मीर के मुद्दे पर रावत ने दावा किया कि घाटी में शांति होने के बाद ही चर्चा हो सकती है। सेना अपना काम कर रही है। उन्हाेंने कहा, मैं वहां के लोगों से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा करूंगा। वह कश्मीर के युवा नेताओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वह नहीं चाहते हैं कि क्रॉस फायरिंग की जद में कोई मासूम आए।

India has many effective options to deal with Pak

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post