` पिम्स के डाक्टर विदेशों में भी छाए,भारत का नेतृृृृत्व कर बढ़ाया मान

पिम्स के डाक्टर विदेशों में भी छाए,भारत का नेतृृृृत्व कर बढ़ाया मान

Pims doctor creates his goodwill in abroad, enhances India's leadership share via Whatsapp

Pims doctor creates his goodwill in abroad, enhances India's leadership

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर, पंजाब इंस्टीच्यूफ ऑफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) के डाक्टर पंजाब ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना पेपर पढक़र भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। अपने इस सफर को जारी रखते हुए पिम्स के सर्जरी  विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. रजनीश कुमार ने लंदन में और कम्यूनिटी विभाग की डा. हर्षदीप जोशी ने पेरिस में हुए सम्मेलनों में भाग लिया। लंदन में हुए छठे अंतरराष्ट्रीय सर्जरी सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में डा. रजनीश कुमार ने हिस्सा  लिया। वहां उनके द्वारा रिटेंड सर्जिकल बॉडी (आरएसबी) पर दी गई रोचक प्रस्तुति को दुनिया भर से आए प्रतिनिधियों ने सराहा। साथ ही उनकी प्रस्तुति को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति करार दिया गया। डा. रजनीश कुमार को शैक्षणिक उपलब्धियों, विभिन्न सम्मेलनों में उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों एव विभिन्न पत्रिकाओं में छपे उनके नवीनतम खोजों के आधार पर उन्हें सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं जनरल सर्जरी तथा अंतरराष्ट्रीय एनेस्थेसिययोलॉजी एंड पेन मेडिसिन के संपादकीय बोर्ड मेंबर के तौर पर चुना गया।वहीं पेरिस में सार्वजनिक स्वास्थ्य विषय पर छठी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में डा. हर्षदीप जोशी ने फीडिंग प्रक्रियाओं व बच्चे के स्वास्थ्य व पोषण पर प्रभाव विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अध्यनन कम्यूनिटीमेडिसन विभागकीओर से 0-24 आयु के 1267  बच्चों के बीच किया गया। इस अध्यनन में इन बातों को प्रमुखतासे उठाया गया कि कौन सी पौषक प्रक्रियाएं बच्चों के स्वास्थ्य और पौषक स्तर को प्रभावित करती हैं।उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में यूएसए, बेल्जियम, चीन, ताइवान के अलावा कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लियाथा। पिम्स की डायरेक्टर प्रिंिसपल डा. कुलबीर कौर ने कहा कि अपने आप में इस बात का काफी गर्व महसूस होता है कि पिम्स के डाक्टरों ने भारत का नेतृत्व किया और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

Pims doctor creates his goodwill in abroad, enhances India's leadership

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post