` पीएम मोदी का आह्वान, चवन्नी बहाने वाले गंगा में बहा रहे बड़े बड़े नोट

पीएम मोदी का आह्वान, चवन्नी बहाने वाले गंगा में बहा रहे बड़े बड़े नोट

The Prime Minister called upon, Coppers shed shedding large notes in Ganges share via Whatsapp

कोबे: पहले जो गंगा में चवन्नी बहाता था अब बड़े बड़े नोट बहा रहा है। नोटबंदी एक स्वच्छता अभियान है, यह किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है। इस अभियान का असर यह है कि बेटों-बहुओं ने मां के नाम से ढाई-ढाई लाख रुपए जमा करवा दिए। अब वो माएं मुझे आशीर्वाद दे रही हैं। ये कहना है पीएम नरेंद्र मोदी का। यहां जापान के कोबे में जापानी उद्योगों की वृहद भागीदारी और साझेदारी का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि इससे जापान और भारत के एमएसएमई क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा। कोबे में कारोबार जगत के नेताओं के साथ आयोजित भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने ह्योगो प्रीफेक्चर के साथ ताल्लुकात और 2007 एवं 2012 में जापान के ओसाका बे स्थित शहर कोबे की अपनी यात्रा को याद किया। मोदी ने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ कोबे से टोक्यो तक देश की चर्चित हाईस्पीड शिंकनसेन बुलेट ट्रेन में यात्रा की। मोदी ने कहा कि पूरा विश्व कह रहा, सबसे तेज गति से जिस देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, वह भारत है। सबसे ज्यादा एफडीआई भारत को प्राप्त हो रही है। देश आर्थिक विकास पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है।  

The Prime Minister called upon, Coppers shed shedding large notes in Ganges

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post