` पी.एस.पी.सी.एल ने 18 बाढ प्रभावित गाँवों में बिजली सप्लाई शुरू की

पी.एस.पी.सी.एल ने 18 बाढ प्रभावित गाँवों में बिजली सप्लाई शुरू की

PSPCL RESTORES POWER SUPPLY IN 18 FLOOD HIT VILLAGES share via Whatsapp

PSPCL RESTORES POWER SUPPLY IN 18 FLOOD HIT VILLAGES

·       DC LAUDS EFFORTS OF POWERCOM EMPLOYEES TO PROVIDE RELIEF TO PEOPLE IN MAROONED VILLAGES

जिलाधीश ने पावरकाम के प्रयत्नों की प्रशंसा की

इंडिया न्यूज सेंटर,लोहियां,जालंधरः
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटड ने शाहकोट सब डिवीज़न के बाढ प्रभावित 21 गाँवों में से 18 गाँवों में बिजली स्पलाई को शुरू कर दिया है । जिससे इन गाँवों में आम जनजीवन को दोबारा सामान्य करने में बड़ी मदद मिलेगी। जिलाधीश  वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि पावरकाम के आधिकारियों /कर्मचारियों ने दिन रात एक करके बिजली सप्लाई शुरू करने के यत्न किये है जिससे अब तक 21 में से 18 गाँवों में बिजली स्पलाई शुरू हो गई है । उन्होनें कहा कि गटी राएपुर, गटी बख़्स, कमालपुर, जकापुर, ककड कलाँ, फतेहपुर, नया पिंड खालेवाल, कंग खुरद, जलालपुर, सरदारवाला, कोठा, मंडाला, नसीरपुर, जानीया, मुंडी कालू, मंडी चोलिंया, चक वडाला और महराजवाला में बिजली सप्लाई शरू हो गई है। उन्होनें कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बिजली स्पलाई शुरू की है जो समाज प्रति सेवा है। इसी दौरान पी.एस.पी.सी.एल. के कार्यकारी इंजीनियर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि शाहकोट सब डिवीज़न के गाँवों  में बिजली सप्लाई के बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान हुआ था, जिस कारण बिजली सप्लाई शुरू करना बहुत बड़ी चुनौती थी। उन्होनें कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने नांवों के द्वारा बिजली के सामान की ढुआई करके बिजली सप्लाई शुरू की है । उन्होनें स्पष्ट किया कि विभाग पहले गाँवों में बिजली चालू कर रही है , जिसके बाद डेरों /ढाणियों को बिजली स्पलाई दोबारा शुरू की जायेगी।

PSPCL RESTORES POWER SUPPLY IN 18 FLOOD HIT VILLAGES

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post