` पुलिस ने ऑटो चालकों को दी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत

पुलिस ने ऑटो चालकों को दी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत

Police said auto drivers to follow traffic rules instruct share via Whatsapp

जितेन्द्र, पठानकोटः सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के ऑटो चालकों के साथ बैठक की गई। जिसमें ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने सबंधी हिदायतें दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी निलांबरी विजय जगदले के निर्देशों पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने ऑटो चालकों के साथ विशेष बैठक की और ट्रैफिक नियमों का पालन करने सबंधी हिदायतें चालकों को दी। इस दौरान अधिकारियों ने ऑटो चालकों से कहा कि वह सडक़ के बीचो-बीच सवारी चढ़ाने या फिर उतारने से परहेज करें। इसके अलावा ऑटो में ऑवर लोड करके सामान न ढोया जाये। इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि सभी ऑटो चालक अपने ऑटो के जरूरी दस्तावेजों समेत अपना ड्राईविंग लाईसेंस भी ऑटो चलाते समय अपने साथ रखें। अन्यथा उनका चालान काटा जाएगा।

Police said auto drivers to follow traffic rules instruct

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post