` पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार भी हुए बरामद

पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार भी हुए बरामद

During the police encounter, two vicious robbers arrested, illegal weapons of possession also recovered share via Whatsapp

During the police encounter, two vicious robbers arrested, illegal weapons of possession also recovered


सोनू शर्मा,नोएडाः  
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 62 एनआईबी चौकी के पास से पुलिस मुठभेड के उपरान्त दो शातिर लुटेरों आजाद पुत्र लईया निवासी मौहल्ला बंजारियान थाना डासना जिला गाजियाबाद, आसमोैहम्मद पुत्र समशुददीन निवासी सिसाना थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत हाल निवासी परतापुर थाना परतापुर जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक 9 एमएम पिस्टल अंग्रजी मय दो कारतूस जिन्दा व एक कारतूस खोखा, एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस व दो कारतूस खोका, तीन हजार पाँच सौ रुपए नगद,एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर DL7SBH 7539, डीएल 7एस बीएच 7539, गाडी का लाॅक तोडने के दो आधुनिक यन्त्र बरामद किये हैं।आरोपीयों के खिलाफ इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा अपराध संख्या 273 से 276 /2018 धारा 307, 414, 411 भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।  गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के लूटेरे/वाहन चोर है। आरोपीयों द्वारा शुक्रवार 25 मई 2018 को हाईवे टावर बिल्डिंग की पार्किंग से मोटर साईकिल की चोरी की घटना को अन्जाम देने की कोशिश की जा रही थी जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर आरोपियों का पीछा किया गया जिसके फलस्वरूप आरोपियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा पुलिस मुठभेड के दौरान दोनो आरोपी गोली लगने से घायल हो गये है। जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है।

During the police encounter, two vicious robbers arrested, illegal weapons of possession also recovered

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post