` पूर्व सैनिकों को जारी रहेगा आरक्षण

पूर्व सैनिकों को जारी रहेगा आरक्षण

reservation will continue for ex army men share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: सेना और राज्य सरकार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए पंजाब भवन में सिविल मिलिट्री लाइंस कांफ्रेंस (सीएमएलसी) पंजाब -2016 हुई। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने करनी थी परंतु मौसम की खराबी के कारण उनका हैलीकाप्टर अमृतसर से उड़ान नहीं भर सका। इस कारण उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) जगपाल सिंह संधू को बैठक करने के निर्देश दिये जिसमें पश्चिमी कमांड के चीफ ऑफ स्टॉफ आई एस घुम्मण सेना का प्रतिनिधित्व किया। विचार विमर्श के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सभी श्रेणियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण देने की नीति को पूरी तरह लागू करती रहेगी और नोडल विभाग रक्षा सेवाओं के कल्याण इसको कठोरता से लागू करने को विश्वसनीय बनाएगा। इसी प्रकार ही उन्होंने बैठक में बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों और विधवाओं को दी जाती सहायता दो हजार रुपये बढ़ाकर साढ़े चार हजार रुपये प्रति माह करने के लिए अधिसूचना राज्य मंत्रीमंडल की मंजूरी के बाद पहले ही जारी कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने यह भी बताया कि राज्य सरकार जहां भूमि उपलब्ध है वहां गैर सैनिक स्टेशनों पर एक्स सर्विस मैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस ) चलाने के लिए भूमि मुहैया करवायेगी और जहां यह भूमि उपलब्ध नहीं है वहां राज्य सरकार इस उद्धेश्य के लिए भूमि प्राप्त करने हेतू सेना की मदद करेगी। बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में एसीएस (विकास) एन एस कलसी, एसीएस राजस्व केबीएस सिद्धू, एसीएस (स्थानीय सरकार) सतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस संधू, डीजीपी सुरेश अरोड़ा, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी विकास विश्वजीत खन्ना, विशेष प्रमुख सचिव/मुख्यमंत्री केजेएस चीमा, सचिव पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) जसपाल सिंह, एडीजीपी (इंटेलीजेंस) गौरव यादव के अलावा राज्य के सभी उप आयुक्त शामिल थे।

 

 

reservation will continue for ex army men

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post