` पैट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी गैस भी हुई सस्ती

पैट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी गैस भी हुई सस्ती

LPG Gas is Now Affordable After Petrol-Diesel share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर आई है।एक अप्रैल से पैट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बाद अब घरेलू गैस की भी कीमतें भी कम हो गई हैं। अब उपभोक्ताओं को 14.2 किलो का गैस सिलैंडर 14.50 रुपए सस्ता मिलेगा। हालांकि सबसिडी युक्त सिलैंडर 6 रुपए महंगा हुआ है। 19 किलो का गैस सिलैंडर भी 22 रुपए सस्ता हुआ है। कीमतें शनिवार यानि पहली अप्रैल से ही प्रभावी हो गईं हैं।

सिलैंडर के नए दाम
- दाम कम होने के बाद 14.2 किलो का बिना सबसिडी वाला सिलैंडर अब 711.50 रुपए में मिलेगा
- 19 किलो का गैस सिलैंडर 1410 की बजाय 1388 रुपए में मिलेगा
- सबसिडी युक्त सिलैंडर के 6 रुपए महंगा हो जाने से ये 437.50 की जगह 443.50 में मिलेगा।
गौरतलब है कि घरेलू तेल कंपनियों ने एक राहत भरा कदम उठाते हुए पैट्रोल में प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल में प्रति लीटर 2.91 रुपए की कटौती की है। ये नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो चुकी है।

LPG Gas is Now Affordable After Petrol-Diesel

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post