` प्रैगनेंसी के दौरान एड़ियों की सूजन कम करने के उपाय

प्रैगनेंसी के दौरान एड़ियों की सूजन कम करने के उपाय

Measures to reduce swelling of the ankles during penicillin share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर।
मां बनना हर लडकी का सपना होता है लेकिन इस दौरान मां को कई समस्याओं का सामना करना पडता है जैसे उल्‍टी आना, पेट दर्द, चक्‍कर आना, चिड़चिड़ापन, घबराहट आदि। इस समय में वजन भी बढता है और सारा भार पैरों पर पडता है। इस वजह से पैरों और एड़ियों में सूजन आ जाती है। आइए जानते हैं कि इस समस्या से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

कारण
एनीमिया की वजह से
ज्यादा उल्टी होने के कारण
प्रोटीन की कमी से
उच्च रक्तचाप के कारण

उपाय
1. पैर लटका कर न बैठें। किसी कुर्सी या टेबल का सहारा लें।
2. हाई बी.पी की समस्या है तो नमक की मात्रा कम कर दें।
3. अपने खाने में कैल्शियम और प्रोटीन का सेवन करें।
4. काम करने वाली महिलाएं आरामदायक कुर्सी पर ही बैठें।
5. लंबे समय तक खडे़ न रहें।
6. नियमित रुप से व्यायाम करें।

Measures to reduce swelling of the ankles during penicillin

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post