` फिल्म अभिनेता व सासंद विनोद खन्ना का निधन, फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर

फिल्म अभिनेता व सासंद विनोद खन्ना का निधन, फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर

Film actor and Saasand Vinod Khanna passes away, wave of mourning in Film Industries share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुबंईः फिल्म अभिनेता व सासंद विनोद खन्ना का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में 70 साल की उम्र में  निधन हो गया है। विनोद खन्ना गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद भी थे। जैसे ही उनकी मौत की खबर आई तो फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर दौड़ गई है। खबरों की मानें तो उन्हें कैंसर की बीमारी थी। कुछ दिन पहले विनोद खन्ना की अस्पताल में इलाज के दौरान की एक फोटो खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर में विनोद खन्ना  को काफी कमजोर और बीमार नजर आ रहे थे। लोग उनकी ये तस्वीर देखकर हैरत में पड़ गए थे। विनोद खन्ना काफी समय से सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। विनोद खन्ना अपनी बेटी कविता खन्ना, बेटे राहुल, अक्षय और साक्षी के साथ मुंबई में रहते थे। विनोद खन्ना 70 के दशक के फेमस एक्टर्स में से एक थे। उन्होंने हीरो से पहले विलेन के रोल भी किए थे। 1968 में फिल्म 'मन का मीत' में काम करने के बाद उन्हें पहचान मिलना शुरू हुई थी। इसके बाद विनोद खन्ना ने ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘इम्तिहान’, ‘इनकार’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘लहू के दो रंग’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘जुर्म’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया। वो आखिरी बार 2015 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आए थे।

Film actor and Saasand Vinod Khanna passes away, wave of mourning in Film Industries

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post