` फिल्लौर में 30 कंपनियां युवाओं को करवाएगी रोजगार उपलब्ध

फिल्लौर में 30 कंपनियां युवाओं को करवाएगी रोजगार उपलब्ध

MORE THAN 30 LEADING COMPANIES TO OFFER JOBS TO UNEMPLOYED YOUTH DURING MEGA JOB PLACEMENT CAMP AT PHILLAUR TODAY (SEPTEMBER 14) share via Whatsapp

MORE THAN 30 LEADING COMPANIES TO OFFER JOBS TO UNEMPLOYED YOUTH DURING MEGA JOB PLACEMENT CAMP AT PHILLAUR TODAY (SEPTEMBER 14)

·        ADC CALLS UPON THE YOUTH TO TAKE MAXIMUM BENEFIT OF THIS CAMP

अतिरिक्त जिलाधीश ने युवाओं को अधिक से अधिक हिस्सा लेने का दिया न्योता

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिला प्रशासन युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए फिल्लौर में प्लेसमैंट कैंप 14 सितंबर को लगाएगी । इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) कम सी.ई.ओ. जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो कुलवंत सिंह ने बताया कि सरकारी सीनीयर सकैंडरी स्कूल (लडके) फिल्लौर में प्लेसमैंट कैंप लगाया जा रहा है । उन्होनें कहा कि इस कैंप में 30 कंपनिया बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंगी , साथ ही बताया कि प्लेसमैंट कैंप में अनपढ से लेकर मैट्रिक, 10+2 आई.टी.आई. डिप्लोमा होल्डर, ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट भाग ले सकते है । अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के अधीन लगाए जा रहे इस रोजगार मेले के दौरान कंपनिया युवाओं को नौकरियां देगी । उन्होनें युवाओं को न्योता दिया कि अधिक से अधिक युवा इस मेले में पहुँच कर इसका लाभ उठाएं ।


MORE THAN 30 LEADING COMPANIES TO OFFER JOBS TO UNEMPLOYED YOUTH DURING MEGA JOB PLACEMENT CAMP AT PHILLAUR TODAY (SEPTEMBER 14)

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post