` फैक्ट्री से भडक़ी आग ने खाक की दर्जनों झोपडिय़ां

फैक्ट्री से भडक़ी आग ने खाक की दर्जनों झोपडिय़ां

Factory burn in kanpur share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर।  एक ग्रीस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में आसपास की दुकानें और झोपडिय़ां भी आ गईं। देखते ही देखते दो दर्जन से अधिक झुग्गियां, दुकानें और फैक्ट्री स्वाहा हो गई। आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। एक युवक गंभीर रूप से झुलस भी गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जूही थाना क्षेत्र में सरदार बलबीर सिंह की 40 साल पुरानी ग्रीस फैक्ट्री है। फैक्ट्री के पास में ही दो हाते हैं। वहींं पर एक ऑटो पाट्र्स की शॉप है। आग ने दोनों हातो और ऑटो पाट्र्स की शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से पास की करीब 2 दर्जन झुग्गी-झोपडिय़ां जलकर खाक हो गईं। व्यापारी कमल उत्तम के मुताबिक, आग भीषण थी। व्यापारियों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिग्रेड अधिकारियों को दी, जिसके बाद दमकल की गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई। संकरी गालियां होने की वजह से फायर ब्रिग्रेड की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जब आग पर काबू नहींं पाया जा सका तो पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मंगाई और दीवारों और मकानों को तोडक़र अन्दर भडक़ रही आग पर पानी की बौछार की गई। आग की चपेट में आने से युवक लवकुश झुलस गया।

Factory burn in kanpur

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post