` बगदाद में कार बम विस्फोट में 9 लोगों की मौत, 32 घायल

बगदाद में कार बम विस्फोट में 9 लोगों की मौत, 32 घायल

9 people killed in Baghdad car bomb, 32 wounded share via Whatsapp

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में शुक्रवार को एक कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए। यह हमला दक्षिण-पश्चिम बगदाद के रेसालाह जिले के एक रास्ते पर हुआ। इस विस्फोट से आसपास की कई दुकानें, इमारतें और लोगों की कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। फिलहाल इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) देश में इराकी सुरक्षा बलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, कैफे और मस्जिदों को निशाना बनाने के लिए जिम्मेदार रहा है। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों, हिंसा और सशस्त्र संघर्ष से इराक में जनवरी में 382 लोगों की मौत हुई, जबकि 908 अन्य घायल हुए। इन दिनों आईएस-रोधी अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के समर्थन से इराकी सुरक्षा बल आईएस के आखिरी बचे गढ़ मोसुल और उसके आसपास के क्षेत्र से आतंकवादियों को खदेडऩे के लिए अभियान चला रहे हैं।

9 people killed in Baghdad car bomb, 32 wounded

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post