` बच्चे, पढ़ाई में हैं कच्चे तो...

बच्चे, पढ़ाई में हैं कच्चे तो...

Children are taught the raw so ... share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: बच्चे उस कच्चे घड़े की तरह होते हैं, जिन्हें विद्या की आंच में पकाया जाता है, लेकिन विद्या अर्जित करने के लिए बेहतर माहौल होना बेहद जरूरी है। इसलिए घर के वास्तु का भी ठीक होना जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताएंगे जिनको आजमाकर आप घर के वास्तु को बेहतर कर, बच्चों के विद्या अध्ययन करने में एक सकारात्मक कोशिश कर सकते हैं।

1. बच्चों के रूम में कम्प्यूटर दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए।

2. स्टडी रूम में बुक्स का रैक दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए।

3. बच्चे जब स्टडी रूम में पढ़ रहे हों तो उनका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

4. स्टडी रूम की दीवारों और पर्दों का रंग नार्मल होना चाहिए। चटक रंगों का उपयोग न करें।

5. यदि स्टडी रूम में अधिक बच्चे पढ़ें तो उस रूम में हंसते हुए बच्चों के चित्र लगाने चाहिएं।

6. ईशान कोण (उत्तर-पूर्व कोना) में बना हुआ स्टडी रूम आध्यात्मिक ज्ञान और बुद्धि विवेक के विकास के लिए सहायक होता है।

Children are taught the raw so ...

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post