` बरगाड़ी कांड की रिपोर्ट सोमवार को विधानसभा में पेश की जाएगीः जाखड़

बरगाड़ी कांड की रिपोर्ट सोमवार को विधानसभा में पेश की जाएगीः जाखड़

Bargadi case report to be presented in assembly on Monday: Jakhar share via Whatsapp

Bargadi case report to be presented in assembly on Monday: Jakhar

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड ने कहा की कल पंजाब के लोगों के लिए एतिहासिक दिन होने वाला है । बरगाड़ी काण्ड के उपर जस्टिस रंजित सिंह की रिपोर्ट कल सेशन के दौरान विधान सभा में पेश की जाएगी । उन्होंने कहा की इस रिपोर्ट के पेश होने के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । इसके अलावा उन्होंने विरोधी पार्टियों से अपील की है की वो अपनी सीमा में रहकर धैर्य से काम लें । उन्होंने कहा की सरकार किसी को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देगी। एक तरफ जहां 1984 के दंगे कोंग्रेस सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं वहीँ दूसरी तरफ अब बर्गाडी काण्ड और बह्ब्ल कलां बेअदबी मामला अकाली के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है । कल इस मामले में जस्टिस रंजित सिंह की रिपोर्ट विधान सभा में पेश की जाएगी और सारा मामला पानी की तरह साफ़ हो जाएगा । उन्होंने एक तरफ जहां विधान सभा के स्पीकर और मुख्य मंत्री से अपील की है की कल के सेशन को लम्बा समय दिया जाए ताकि हर किसी को बोलने का पूरा समय मिल सके । उन्होंने विर्दोही पार्टियों से भी अपील की कि वह कल सेशन के दौरान संयम बनाए रखे । उन्होंने आम आदमी पार्टी के सीनयर नेता एच एस फुल्का से भी अपील की कि जिस तरह उन्होंने 1984 के दंगो के मामले में पूरी पैरवी की है वैसे ही इस मामले में भी सब कुछ साफ़ हो लेने दें क्योंकि यह मामला भी सिख्खों के हित से जुदा हुआ है | उन्होंने अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल से सवाल पूछते हुए कहा की की देश में कई बार भाजपा सरकार रह चुकी है तक अकाली दल ने 1984 के दंगे में दोषी लोगों को सजा क्यों नहीं दिलवाई । अब जब जस्टिस रंजित सिंह की रिपोर्ट को विधान सभा में पेश किया जाना है तो अकाली दल और उसके साथ जुड़े लोगों में बौखलाहट साफ़ नजर आ रही है । सुनील जाखड ने कहा की जिस तरह से अकाली दल अब हरियाणा , उत्तेर प्रदेश और अन्य राज्यों में होम वर्क कर रहा है उससे साफ़ है की अब उन्हें पता लग गया है की पंजाब में उनकी दाल नहीं गलने वाली है।

Bargadi case report to be presented in assembly on Monday: Jakhar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post