` बांग्लादेश को कर्ज के दलदल में फंसा सकता है चीन

बांग्लादेश को कर्ज के दलदल में फंसा सकता है चीन

China can implicate Bangladesh in debt swamps share via Whatsapp

-लोन पैटर्न को बदलने की चीन के पहल का बांग्‍लादेश ने किया विरोध
बीजिंगः
चीन ने पिछले साल राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ढाका यात्रा के दौरान- सॉफ्ट लोन को कॉमर्शियल क्रेडिट में बदलने का प्रस्‍ताव बांग्लादेश के सामने रखा। इससे यह स्‍पष्‍ट संकेत मिल रहा है कि अब बांग्‍लादेश भी श्रीलंका की तरह कर्ज के दलदल में फंस सकता है। हालांकि बांग्‍लादेश इसका विरोध कर रहा है।
इस प्रोजैक्‍ट के लिए लोन पैटर्न को बदलने की चीन के पहल का बांग्‍लादेश ने विरोध किया है क्‍योंकि इससे बांग्‍लादेश को अधिक ब्‍याज का भुगतान करना होगा। इसकी हालत भी श्रीलंका की तरह हो जाएगी और यह कर्ज के दलदल में फंस सकता है। सॉफ्ट लोन को कॉमर्शियल क्रेडिट में बदलने का मतलब है कि बांग्‍लादेश को उस कर्ज राशि के लिए उच्‍चतम ब्‍याज का भुगतान करना होगा। राष्‍ट्रपति जी जिनपिंग के ढाका दौरे के दौरान गत वर्ष बांग्‍लादेश ने चीन के साथ करीब अढ़ाई दर्जन प्रोजैक्‍ट के लिए 25 बिलियन डॉलर पर हस्‍ताक्षर किया था।
चीनी अधिकारी मानते हैं कि बांग्‍लादेश संयुक्‍त रूप से प्रोजेक्‍ट को फंड कर सकता है।  चीन की फंडिंग वाले प्रॉजैक्ट्स के कारण श्रीलंका कर्ज के भारी बोझ का सामना कर रहा है। श्रीलंका का कुल कर्ज 60 अरब डॉलर से अधिक का है और उसे इसमें से 10 फीसदी से अधिक चीन को चुकाना है। चीन सरकार का अनुमान है कि उसका इनवेस्टमैंट लगभग 4 लाख करोड़ डॉलर का होगा। इसके अलावा OBOR प्रॉजैक्ट के कारण पर्यावरण से जुड़े और सामाजिक जोखिम भी पैदा हो सकते हैं।

China can implicate Bangladesh in debt swamps

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post