` बाघिन को पकडऩे निकली टीम, बाघ ने किया डीएफओ पर हमला

बाघिन को पकडऩे निकली टीम, बाघ ने किया डीएफओ पर हमला

Tigress out to pick up the team, led by DFO tiger attack share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, रामनगर: आदमखोर बाघिन ने पूरी दहशत फैलाई हुई है। रामनगर वन प्रभाग में जब वन विभाग की टीम इस बाघिन को पकडऩे पहुंची तो दूसरे बाघ ने डीएफओ पर हमला कर दिया। रविवार को जो अभियान चलाया गया उसमें हेलीकॉप्टर का प्रयोग भी किया गया। इस दौरान पहली बार बाघिन खेत में दिखी। वन विभाग की टीम के सदस्यों ने सात घंटे तक बाघिन के लिए तलाशी अभियान चलाया। खेत में बाघिन को देखने के बाद टीम ने जब ट्रैंकुलाइजर गन से दो फायर किए, लेकिन वह बच गई। यह खेत करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है। रामनगर वन प्रभाग की डीएफओ नेहा वर्मा पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गई। बताते हैं कि हेलीकाप्टर की आवाज सुन छलांग लगाकर बाघिन झाडिय़ों में ओझल हो गई।

Tigress out to pick up the team, led by DFO tiger attack

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post