` बाढ प्रभावित गाँवों में 7 सरकारी स्कूल दोबारा खुले

बाढ प्रभावित गाँवों में 7 सरकारी स्कूल दोबारा खुले

SEVEN GOVERNMENT SCHOOLS REOPEN IN FLOOD- AFFECTED VILLAGES share via Whatsapp

SEVEN GOVERNMENT SCHOOLS REOPEN IN FLOOD- AFFECTED VILLAGES


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
बाढ प्रभावित गाँवों में ज़िंदगी को आम की तरह शुरू होते ही लोहियां ख़ास ब्लाक में 7 सरकारी स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया है। जिलाधीश जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल गिदड़पिंडी, सरकारी हाई स्कूल मानक, सरकारी हाई स्कूल नाहल, सरकारी हाई स्कूल फतेहपुर भगवां, सरकारी मिडल स्कूल कोठा, सरकारी मिडल स्कूल कंगकलाँ और सरकारी मिडल स्कूल यूसफ़पुर दारेवाल को अच्छी तरफ साफ़ सफ़ाई करने के बाद दोबारा खोल दिया गया है। उन्होनें बताया कि बाढ कारण कुल 12 सरकारी स्कूल बंद किये गए थे। साथ ही कहा कि पंजाब सरकार बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों को हर प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए वचनबध है। जिला शिक्षा अधिकारी सकैंडरी हरिन्दरपाल सिंह ने बताया कि दोबारा शरू किये गए स्कूलों में आम की तरह क्लास शुरू हो गई है। उन्होनें बताया कि सरकारी हाई स्कूल मंडी कासू, सरकारी हाई स्कूल नया गाँव, सरकारी मिडल स्कूल महराजवाला, सरकारी मिडल स्कूल बड़ा जोध सिंह और सरकारी मिडल स्कूल मंडी चोहलियां को पानी कम होने के बाद जल्दी दोबारा शुरू कर दिया जायेगा।

SEVEN GOVERNMENT SCHOOLS REOPEN IN FLOOD- AFFECTED VILLAGES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post