` बार-बार यूरिन आने से परेशान हैं तो करें ये काम

बार-बार यूरिन आने से परेशान हैं तो करें ये काम

If you are troubled by frequent urine, then do this work share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर।
 बार-बार पेशाब आना बीमारियों का कारण है। दिन में 4-5 बार पेशाब आता है तो यह एक नार्मल बात है लेकिन जब यह 8-10 बार हो जाए तो इस पर ध्यान जरूर देना चाहिए क्योंकि ऐसी परेशानी आगे चलकर खतरनाक भी हो सकती है। यूरिन इंफैक्शन यानि बार-बार पेशाब आना बीमारियों का कारण भी हो सकता है जिसमें से एक है डायबिटीज। अगर आप को भी एेसी परेशानी है तो डॉक्टरी जांच जरुर करवानी चाहिए, लेकिन इसके साथ-साथ आप कुछ घरेलू उपायों से भी बार-बार आने वाले पेशाब से भी राहत पा सकते हैं।
1. दही
दही में मौजूद प्रोबायोटिक ब्‍लैडर होता है जो खतरनाक बैक्‍टीरिया को बढ़ने से रोकता है। इसको हर रोज खाने के साथ खाना चाहिए। इससे बार- बार आने वाले पेशाब से राहत मिलेगी। 
 
2. तिल के बीज
इस समस्या को कम करने के लिए तिल के दानों के साथ गुड या अजवाइन का सेवन करना चाहिए।
 
3. अधिक पानी पीएं
आप जितना ज्‍यादा पानी पीएगें आपका शरीर उतना ही ज्‍यादा हाइड्रेट रहेगा इसलिए  हर रोज 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए।
 
4. शहद और तुलसी
बार- बार आने वाले पेशाब से राहत पाने के लिए 1 चम्‍मच शहद के साथ 3-4 तुलसी की पत्तियाें को मिलाकर खाली पेट खाएं।
 
5. कुलथी

थोड़ी सी कुलथी को गुड के साथ रोज सुबह लेने से यूरिन की परेशानी से राहत पाई जा सकती है।
 
6. अनार

अनार के छिलके को पीसकर इसमें 5 ग्राम पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हर रोज लेने से बार- बार पेशाब आना कम हो जाता है।
 
7. मेथी
जिसे बार-बार पेशाब आने की समस्या हो उसे मेथी पाउडर को सूखी अदरक और शहद  मिला कर पानी के साथ दिन में दो बार पीना चाहिए। इससे लाभ मिलेगा।

If you are troubled by frequent urine, then do this work

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post