` बिल इंग्लिश बने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री

बिल इंग्लिश बने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री

New Zealand Prime Minister Bill English made share via Whatsapp

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाल चुके बिल इंग्लिश देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। वह जॉन की जगह पदभार संभालेंगे। वहीं न्यूजीलैंड की नई उप प्रधानमंत्री पाउला बेनेट होंगी। जॉन की के इस्तीफे की घोषणा के एक हफ्ते बाद संसदीय कॉकस ने इंग्लिश का चुनाव किया। इंग्लिश ने जोर देते हुए कहा कि सरकार आठ साल पहले जॉन की शुरू की गई नीतियों का ही पालन करेगी। इंग्लिश ने कहा कि आर्थिक विकास मंत्री स्टीवन जोईस वित्त मंत्री का पदभार संभालेंगे लेकिन उन्होंने मंत्रिमंडल में किसी तरह के बदलाव से इनकार किया। साल 2008 में नेशनल पार्टी के सत्ता में आने के बाद इंग्लिश देश के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री थे। साल 1990 में संसद में निर्वाचित होने से पहले साउथ आइसलैंड में एक किसान और न्यूजीलैंड ट्रेजरी में विश्लेषक थे। इंग्लिश अगले साल सितंबर में होने वाले आम चुनाव में सरकार का नेतृत्व करेंगे।

New Zealand Prime Minister Bill English made

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post